-आजादी के अमृत महोत्सव पर शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
-शहर के डॉक्टर्स, विधायक, उद्यमी और कई अन्य लोग गीत में रहे शामिल
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 अगस्त । देश की स्वतंत्रता के 75 वें स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मेकओवर इवेंट्स के तत्वावधान में देश भक्ति गीत ‘भारत मां तेरा बेटा..’ एमजी रोड स्थित होटल ऑरेंज पर लॉन्च किया गया। शहर के प्रमुख लोगों की उपस्थिति में इसे बड़े स्क्रीन पर दिखाया गया और पोस्टर विमोचन भी हुआ।
इस गीत को राहुल उपाध्याय ने लिखा है। इसे गाया है प्रख्यात सिंगर पल्लवी तलवार और आगरा के जाने माने चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रविंद्र भदौरिया ने । गीत का फिल्मांकन आगरा और दिल्ली की खूबसूरत लोकेशंस पर किया गया है। इस गीत के फिल्मांकन में शहर के एमएलसी विजय शिवहरे, डॉक्टर अंकुर बंसल, जतिन अग्रवाल, एसके जैन, भुवेश अग्रवाल, डॉ. मुकेश गोयल आदि शामिल रहे।
यह गीत आज के बदलते भारत की तस्वीर और उसके जज्बे को सलाम करता है। यह हमारे राष्ट्रवाद और पूरी दुनिया में भारत की धमक को इंगित करता है। गाने की लॉन्चिंग के अवसर पर शहर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्य अतिथि थे जिला वन अधिकारी आदर्श कुमार। कार्यक्रम की अध्यक्षता की आगरा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेश शर्मा ने। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ. डीवी शर्मा, राम मोहन कपूर।
![]() |
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल। |
विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि देश की आजादी के 75वें साल पर तिरंगा हर तरफ लहाराना चाहिए। इसका तूफान आना चाहिए। हमारा देश इस वक्त विश्व गुरु बनने की राह पर है। महेश शर्मा ने कहा कि डॉक्टर्स की ऑपरेशन से निकलकर गायन की प्रतिभा देखकर अच्छा लगता है।
कार्यक्रम का संचालन हरीश सक्सेना चिमटी ने किया। स्वागत उद्बोधन आस्तिक जैन ने और आभार राहुल उपाध्याय ने जताया। अन्य प्रमुख लोगों में अनिरुद्ध जैन, मनोज कुमार, डॉ. आलोक मित्तल, आशीष अग्रवाल, डॉ. रेनू जैन, संगीता तलवार, योगेश तलवार, डॉ. मुक्ता भदौरिया, श्वेत जैन, भावना वरदान शर्मा, मुकेश उपाध्याय और शिवानी उपाध्याय मौजूद रहे।
0 Comments