-कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर जीता
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 सितम्बर। बेसिक शिक्षा के छह से 14 आयु वर्ष तक केप्राथमिक/जूनियर बालक एवम बालिका वर्ग के रसूलपुर न्याय पंचायत के खेल कूद की प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर के क्रीड़ांगन में शुक्रवार को सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राज कुमार उर्फ गुड्डू एवम खण्ड शिक्षा अधिकारी ज्योति पाठक, भजन लाल शर्मा एवम चंद्र शेखर उर्फ पिंकी प्रधान रसूलपुर ने किया। इसके बाद खेली गई प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ के प्राथमिक बालक वर्ग में हिमांशु, बालिका वर्ग में अनीता प्रथम रहे। 100 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में सोनू और बालिका वर्ग में अनीता विजेता रहे। 200 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में दीपक ने और बालिका वर्ग में अनीता ने जीती । लम्बी कूद में दीपक और बालिका वर्ग में बंधु प्रथम रहे।
जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में पीयूष और बालिका वर्ग में महक विजेता रहीं। 200 मीटर बालक वर्ग में नितिन ने और बालिका वर्ग में दीपिका ने बाजी मारी। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में कुश ने बालिका वर्ग में खुशबू ने जीत हासिल की। लंबी कूद में रोहित और रोशनी विजेता रहे। ऊंची कूद के बालक वर्ग में रोहित और बालिका वर्ग में हेमलता जीते। शॉट पुट थ्रो में आकाश और गीता विजयी रहे।
कबड्डी प्राथमिक बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर और बालिका वर्ग में भी रसूलपुर विजेता रहे। जूनियर बालक कबड्डी में नगर फतेहपुर और बालिका वर्ग में नगला रमले विजेता रहे। निर्णायक मंडल में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हरि प्रसाद बाबा, अरुण कुमार सिंह, लाखन सिंह, पवन कुमार गर्ग, रविन्द्र विमल, मुकेश सिंह, प्रदीप सिंह और मदन मोहन आदि रहे।
0 Comments