न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 सितम्बर। चार सितम्बर से प्रारम्भ हुई अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद रथयात्रा ने शुक्रवार को आगरा के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अग्रवाल समाज के लोगों को अग्रोहा में 500 करोड़ की लागत से बनने जा रहे वैश्य समाज की कुलदेवी मां लक्ष्मी के मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए प्रचार-प्रसार किया।
रथयात्रा का शुभारंभ सैयां में लोगों ने माता लक्ष्मी की आरती उतार कर और माता लक्ष्मी के जयकारे लगाकर किया। रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती कर रथयात्रा का स्वागत किया गया। रथयात्रा सैयां से प्रारम्भ खेरागढ़, जगनेर, कागारौल पर विश्राम किया। ब्रज प्रदेश सरक्षक विनय अग्रवाल मे बताया कि अग्रोहा से जनहित की बहुत योजनाए चल रही हैं। अग्रवाल समाज राजनीति में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर जोर दिया।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वागत व आरती करने वालों में मुख्य रूप से सैयां से लल्लू प्रधान, नीरज सिंघल, खेरागढ़ कैलाश चंद मित्तल, दिनेश गोयल, सुधीर गर्ग, पूर्व चेयरमैन अन्नी, जगनेर मे ब्रिजो बाबू अग्रवाल, दीपक गोयल, कुलदीप गर्ग, अनिल गर्ग, कागरोल में डॉ. सतीश अग्रवाल थे। रथ यात्रा में साथ चलने वालों में मुख्य रूप से महामंत्री संजय सिंघल, प्रवीन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, पूजा बंसल आदि उपस्थित थे।
0 Comments