Image

आईएमए के स्पोर्ट्स इवेंट में चिकित्सकों ने विभिन्न स्पर्धाओं में दिखाया अपना दम




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा 11 सितम्बर। आईएमए आगरा द्वारा रविवार को दयालबाग स्थित श्री राम सेंटेनियल स्कूल में डॉक्टर्स स्पोर्ट्स इवेंट-2022 का आयोजन किया गया। 
स्वीमिंग, चैस, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बास्केट बॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और रस्साकशी सहित 9 खेल प्रतियोगिताओं में 175 से अधिक चिकित्सकों और उनके परिवारी जनों ने जोश और दमखम का प्रदर्शन किया।
आईएमए आगरा के प्रेसिडेंट डॉ. ओपी यादव, सेक्रेटरी डॉ. पंकज नगायच और खेल सचिव डॉ. अशांक गुप्ता ने हर प्रतियोगिता के विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। 
इस मौके पर प्रेसिडेंट डॉ. ओपी यादव ने कहा कि ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी लाइफ़स्टाइल पर आधारित बीमारियों से लड़ने, मोटापा कम करने और इम्युनिटी बढ़ाने में खेलकूद का अहम योगदान है। 
सचिव डॉ. पंकज नगायच ने कहा कि समाज को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने वाले चिकित्सक का खुद स्वस्थ और फिट रहना बेहद जरूरी है। इसी भावना के तहत यह खेल आयोजन किया गया है। इस दौरान डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. अरुण जैन,  डॉ. नीतू चौधरी, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. आलोक मित्तल, डॉ. अश्विनी यादव, डॉ. अनिल यादव, डॉक्टर अपराजिता गोयल, डॉ. विजय सिंह, डॉ. हैप्पी वर्मा, डॉ. समीर शर्मा, डॉ. विक्रम अग्रवाल, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. अमित गोयल और डॉ. हेंमेंद्र अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। डॉ. ओपी यादव और डॉ. पंकज नगायच ने संचालन किया।

 ये रहे विजेता..
स्वीमिंग पुरुष 25 मीटर फ्रीस्टाइल में डॉ. राघव गुप्ता, डॉक्टर मुदित खुराना, डॉ. सार्थक दीक्षित,  50 वर्ष उम्र पुरुष वर्ग में डॉ. राजीव गुप्ता, डॉक्टर संजीव अग्रवाल और डॉ. अरुण चतुर्वेदी, महिला वर्ग में डॉ. मालविका गुप्ता, डॉ. रूपाली खुराना और डॉ. स्मिता कुलश्रेष्ठ, किड्स वर्ग में शिवम सिकरवार, अलौकिक गुप्ता और विहान टंडन क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
 टेबल टेनिस महिला वर्ग में मालविका, अभिश्री और रूपाली, किड्स वर्ग में सक्षम, इशिका गर्ग और इशिता अग्रवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। 
 शतरंज में डॉ. अशांक गुप्ता, डॉ. सचिन चावला और डॉक्टर दिनेश गर्ग क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे।

Post a Comment

0 Comments