Image

जनपदीय राइफल शूटिंग के बालक वर्ग में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज और बालिका वर्ग में जीआईसी बने विजेता




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 08 सितम्बर। राजकीय इंटर कालेज आगरा में जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें बालक वर्ग मे 22 अंक के साथ महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज विजेता रहा। वहीं बालिका वर्ग में 15 अंक के साथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, शाहगंज चैंपियन बना।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ जीआइसी के प्रधानाचार्य डॉ जनक सिंह ने मण्डलीय सचिव अशोक बघेल की उपस्थिति में किया। बालक वर्ग में पांच अंक के साथ आनंद इंटर कॉलेज उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में सात अंक के साथ श्री रत्नमुनि गर्ल्स इण्टर कालेज आगरा उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में  मयंक पाठक,  कृष्ण कांत,  शशांक,  सौरभ सिंह एवं  सौरभ गुप्ता निर्णायक रहे। पुरस्कार वितरण मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आर. पी. शर्मा ने किया। 
इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र सिंह चौहान,  डॉ.  संजीव यादव,  डॉ. आनंदवीर सिंह, अनिल कुमार ( क्रीडा प्रभारी) रीनेश मित्तल (जिला क्रीड़ा सचिव), वीरेन्द्र सिंह, पंकज कश्यप, विजेंद्र भारद्वाज, प्रथमेश गर्ग, पंकज शर्मा, राजेश गुप्ता, विनोद कुमार, श्रीमती चरन दासी, बबिता अग्रवाल, अन्नपूर्णा, अंजना चौहान,  चेतना जैन,  मीता वर्मा,  रोजी,  रागिनी जैन एवं  दीक्षा निगम आदि मौजूद रहे।

 मंडलीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी
बालक अंडर-14 में महाराजा अग्रसेन के रिहान और सुमित दिवाकर, रत्नमुनि के समीर, अंडर-17 में प्रिंस, अभिषेक महाराजा  अग्रसेन, अजय कुमार आनंद इंटर कालेज, अंडर-19 में सौरभ, देव कुमार अग्रसेन, जितेंद्रकुमार आनंद इंटर कॉलेज।
बालिकाओं की टीम में मोनिका, नेहा, गौरी, सिमरन, शिफा, श्रतिका  कुलश्रेष्ठ, मोहिनी पाल, कल्पना दिवाकर, आयुषी सागर हैं।

Post a Comment

0 Comments