Image

जनपदीय जूडो में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज बना ओवरऑल चैंपियन




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 08 जून। जनपदीय बालक जूडो प्रतियोगिता महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज ने जीत ली है। एमडी जैन इंटर कॉलेज की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज धूलियागंज में खेली गई। इसका शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा आरपी शर्मा ने किया।
इसके बाद खेली गई प्रतियोगिता में जोरदार मुकाबले हुए। सर्वाधिक पदक जीतने पर महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज ओवरऑल चैंपियन बना। विजेता और उपविजेताओं को पुरस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार, सह जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्या ने किया।
प्रतियोगिता के आधार पर मंडलीय टीम का चयन किया गया। विभिन्न वेट कैटेगरी में उत्कर्ष, अवि निगम, करन, अंकुश यादव, युवराज, विशाल, अनुज, विवेक, आर्यन, गौतम कुमार, जगमोहन, सुमित कुमार, सादाब, सौम्य पिप्पल, लकी यादव, मोहित और फैजल, मंडलीय टीम के लिए चयनित हुए।
इस अवसर पर  प्रधानाचार्य जीएल जैन, कुमुद ग्रोवर , चतुर सिंह, मुकेश शर्मा,  सुनील चौहान,  विशाल मलिक, पायल जैन, जिला क्रीड़ा सचिव  रीनेश मित्तल, पंकज शर्मा, वीरेन्द्र गुप्ता, सौरभ भदौरिया, सौरभ गुप्ता, हरिपाल सिंह चाहर, केपी सिंह, रविप्रकाश, सरिता यादव, राजेश गुप्ता एवं देबजीत घोष आदि मौजूद रहे। संचालन पंकज कश्यप ने किया। निर्णायक मंडल में टीडी भास्कर, आनन्द, कौशल शामिल रहे। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अतुल जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments