अंतर महाविद्यालय क्रिकेट: कृष्णा डिग्री कॉलेज की टीम पहुंची फाइनल में

 

👉फाइनल मुकाबला 25 को बीएसए कॉलेज मथुरा के खिलाफ खेलेगी टीम 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 नवम्बर। आनंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन कीठम आगरा में चल रही डॉ. बीआर आंबेडकर अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर कृष्णा डिग्री कॉलेज, बमरौली कटरा की टीम फाइनल में पहुंच गयी है।
आयोजन सचिव डॉ. गिरीश कुमार ने बताया कि दूसरा सेमीफाइनल कृष्णा कॉलेज और केआर कॉलेज मथुरा के बीच खेला गया। कृष्णा कॉलेज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 139 रन बनाए। शांतनु ने 46, शाहरुख ने  21, अमन ने 18 और प्रिंस ने 16 रन बनाए। केआर कॉलेज की ओर से बॉलिंग करते हुए ज्ञानेंद्र, शुभम, पुनीत और लव ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केआर कॉलेज की टीम 18.5 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जयवीर ने 56 रन, अरुण ने 34 और पुनीत ने 13 रन का योगदान दिया। कृष्णा कॉलेज की ओर से शांतनु ने तीन, अमन और सौरभ ने दो-दो, आशू और दिलीप ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शांतनु को प्रवक्ता डॉ. रवि कुमार ने प्रदान किया। प्रतियोगिता का फाइनल कल 25 नवंबर को बीएसए कॉलेज मथुरा और कृष्णा डिग्री कॉलेज के बीच खेला जाएगा। मैच के उपरांत डॉ.बी.आर.अंबेडकर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम का ट्रायल किया गया। इसमें 25 खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एनआईएस कोच मनोज कुशवाहा, डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना, डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन मुख्य चयनकर्ता, डॉ. आनंद टाइटलर चयनकर्ता, डॉ. जयदीप शर्मा, डॉ. विशेष राजपूत, भावना अग्रे, डॉ. अलका मिश्रा, उषा सिंह, कपिल जैन, संदीप अग्रवाल मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments