![]() |
तीनों ब्लैक बेल्ट धारी खिलाड़ियों के साथ मौजूद जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन आगरा के सचिव एवं प्रशिक्षक पंकज शर्मा तथा एसोसिएशन की सीईओ संगीता शर्मा। |
✌ ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने पर यशराज, सुखवीर और अक्षय को किया सम्मानित
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 24 नवंबर। ताजनगरी के तीन ताइक्वान्डो खिलाड़ियों, यशराज, सुखबीर और अक्षय ने ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर ली हैं। जिला ताइक्वान्डो संघ, आगरा के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा ने बताया कि यशराज तोमर ने सेकंड डान ब्लैक बेल्ट, सुखवीर सिंह और अक्षय विश्वकर्मा ने फर्स्ट डान ब्लैक बेल्ट परीक्षा उर्तीण कर ब्लैक बेल्ट प्राप्त कर ली हैं।
दयालबाग स्थित स्वामी बाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर आयोजित कार्यक्रम में तीनों ब्लैक बेल्ट धारक खिलाड़ियों को जिला ताइक्वान्डो संघ, आगरा ने सियोल (दक्षिण कोरिया) स्थित द वर्ल्ड ताइक्वान्डो के हेड क्वार्टर कुकिवाॅन द्वारा जारी सेकंड डान व फर्स्ट डान ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र, परिचय पत्र भेंट कर तथा ब्लैक बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया।
तीनों ब्लैक बेल्ट धारक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा से पिछले चार वर्ष से स्वामी बाग स्कूल पर ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
तीनों ताइक्वांडो खिलाड़ियों को ताइक्वान्डो संघ, आगरा के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा व समस्त साथी खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी।
दयालबाग स्थित स्वामी बाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर आयोजित कार्यक्रम में तीनों ब्लैक बेल्ट धारक खिलाड़ियों को जिला ताइक्वान्डो संघ, आगरा ने सियोल (दक्षिण कोरिया) स्थित द वर्ल्ड ताइक्वान्डो के हेड क्वार्टर कुकिवाॅन द्वारा जारी सेकंड डान व फर्स्ट डान ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र, परिचय पत्र भेंट कर तथा ब्लैक बेल्ट पहनाकर सम्मानित किया।
तीनों ब्लैक बेल्ट धारक खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रशिक्षक पंकज शर्मा से पिछले चार वर्ष से स्वामी बाग स्कूल पर ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का गहन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
तीनों ताइक्वांडो खिलाड़ियों को ताइक्वान्डो संघ, आगरा के अध्यक्ष डॉ. एमसी शर्मा, सचिव पंकज शर्मा, सीईओ संगीता शर्मा व समस्त साथी खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामनाएं और हार्दिक बधाई दी।
0 Comments