न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 30 नवम्बर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बालक एवं बालिका टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हार्दिक पालीवाल और सुहानी अग्रवाल ने दो-दो खिताब अपने नाम किए।
एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गई दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के बालक वर्ग में बुधवार को हार्दिक पालीवाल शिवम चौरसिया को हराकर विजेता बने। बालक युगल वर्ग में हार्दिक पालीवाल और शिवम चौरसिया की जोड़ी गौरव रावत और गर्ग ऋषि को हराकर विजेता रही।
बालिका एकल वर्ग में शहर की उभरती टेबल टेनिस खिलाड़ी सुहानी अग्रवाल कुछु पहल को हराकर विजेता रही। मिक्स्ड युगल में सुहानी अग्रवाल और उमेर खान की जोड़ी ने अंशुल और कुछु को हराकर खिताब जीता।
प्रतियोगिता का बुधवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। मुख्य अतिथि अरुण डंग ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. हरि सिंह, मास्टर हॉकी के अध्यक्ष राजीव सोई, सचिव अमिताभ गौतम, क्रीड़ाधिकारी सविता श्रीवास्तव, राममिलन, अरविन्द यादव, कल्पना चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह, योगेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments