यूपी सहित पांच राज्यों के 150 परिवार आगरा में यमुना तट पर करेंगे एक साथ एकादशी उद्यापन, भव्य आयोजन




👍यूपी सहित पांच राज्यों के 150 परिवार  यमुना तट पर करेंगे सामूहिक  एकादशी उद्यापन
👍तीन और चार दिसंबर को मोक्षदा एकादशी पर महालक्ष्मी मंदिर बल्केश्वर में हरि बोल सेवा समिति करेगी आयोजन
👍उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित आगरा और प्रदेश की कई गणमान्य हस्तियां करेंगी सहभागिता

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगर, 01 दिसंबर। हरि बोल सेवा समिति के तत्वावधान में  सप्तम भव्य सामूहिक एकादशी उद्यापन का आयोजन मोक्षदा एकादशी पर तीन और चार दिसंबर को यमुना तट, बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में आयोजित किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों में जुटी हरि बोल सेवा समिति के पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने गुरुवार को कमला नगर स्थित होटल पार्क लेन में विमोचन करके आयोजन का आकर्षक आमंत्रण पत्र जारी किया।
इस अवसर पर हरि बोल सेवा समिति की संस्थापक ममता सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित आगरा और प्रदेश की कई गणमान्य हस्तियां सहभागिता करेंगी। वहीं आगरा, कोलकाता, मद्रास, मुंबई, ग्वालियर, कानपुर, फिरोजाबाद और झाँसी सहित पांच राज्यों के 150 जोड़े सामूहिक रूप से एकादशी उद्यापन करेंगे।
 अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल ने बताया कि आयोजन के लिए महालक्ष्मी मंदिर में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। विशाल मंच पर भगवान राधा-कृष्ण और भगवान भोलेनाथ की झांकी के दिव्य दर्शन होंगे। 
 मुख्य संरक्षक मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे दीप प्रज्ज्वलन के बाद 9 बजे एकादशी कथा होगी। फिर आरती के बाद ब्राह्मण भोज होगा। 4 दिसंबर को सुबह 9 बजे दीप प्रज्ज्वलन, 10 बजे हवन- पूजन, 12 बजे आरती और 1:00 बजे प्रसादी का कार्यक्रम होगा। साथ ही उपमुख्यमंत्री के द्वारा समारोह का उद्घाटन और समाजसेवियों के सम्मान का कार्यक्रम भी होगा
लगेगी श्याम नाम की मेहंदी..
संयोजक महेश जौहरी और महामंत्री विक्की गर्ग ने बताया कि  दो दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन के निमित्त आयोजन से पूर्व 2 दिसंबर को शाम 5 बजे महालक्ष्मी मंदिर परिसर में ही श्रद्धालु अपने हाथों पर श्याम नाम की मेहंदी रचाएंगे। शाम 6 बजे से श्याम बाबा के भजनों की सुर सरिता प्रवाहित होगी।
विमोचन में ये भी रहे शामिल..
विक्की गर्ग, राकेश अग्रवाल, डौली अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, अल्पना गर्ग, नीतू गर्ग,  कविता गर्ग, मीना गर्ग, राजकुमारी, कंचन, पूजा, सीमा, राधा, मंजू, मोहन अग्रवाल, रामगोपाल, हरेश पंजवानी और नरेंद्र अग्रवाल।

Post a Comment

0 Comments