ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी और कॉस्मॉस खेलेंगी फाइनल



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 नवम्बर। जेएस ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी दयालबाग पर जीपी एसोसिएट के तत्वावधान में खेली जा रही आगरा प्रीमियर स्कूल लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार 19 नवंबर को ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी और कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा। शुक्रवार को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए।
पहला सेमीफाइनल ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी और राधाबल्लभ स्कूल के बीच खेला गया। इसमें ताज ने 74 रन से जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ताज क्रिकेट एकेडमी ने 17.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाए। टीम के लिए मोहित शर्मा ने 23 रन, शिवम पराशर ने 20 रन बनाए। राधा बल्लभ पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य ने तीन, अभि सिंह, ललित यादव और राघव शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। 
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राधा बल्लभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 17 ओवरों में 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अभि सिंह ने 22 रन बनाए। ताज क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए करन गोला ने तीन और मोहित शर्मा ने दो विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच करन गोला रहे। 
दूसरा सेमीफाइनल मैच कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी और आगरा क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसे कॉस्मॉस ने छह विकेट से जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते आगरा क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 99 रन बनाए। टीम के लिए हिमांशु कुमार ने 43 रन बनाए। कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी से गेंदबाजी करते हुए प्रियंका, निखिल सिंह व रोबिन कुशवाह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कॉस्मॉस क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित विजयी लक्ष्य 16.4 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। अमन वर्मा ने 30 व अमित गर्ग ने नाबाद 16 राम बनाए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियंका को मिला। अंपायर द्रवित शर्मा, असीम पाल 'बाबुल' और शिवेंद्र तोमर रहे। मैच के दौरान राकेश श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, रोबिन श्रीवास्तव, प्रवेश भरद्वाज, अभिजीत ढिल्लन, तरुण सिंह और फिरोज खान आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments