राज्य स्तरीय स्टेयर्स ताइक्वांडो में 51 गोल्ड के साथ आगरा चैंपियन

 

विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते मुख्य अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे और मन:कामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी। 



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 दिसंबर। आयोजित दो दिवसीय उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय स्टेयर्स ताइक्वांडो  प्रतियोगिता में आगरा की टीम 51 गोल्ड 31 सिल्वर और 65 ब्रॉन्ज मेडल के साथ ओवर ऑल चैंपियन बना। 
अंतिम दिन देर शाम तक मुकाबले खेले गए। स्टेयर्स संस्था के कोऑर्डिनेटर रघुनाथ यादव ने बताया कि अंतिम दिन अमन, शैलवी, आस्था, वरुण, चेतन, प्राची, दिव्या, अगस्त्या, मोहित, शुभ, रोहित, शिव, तेजस्वा, यश, भवानी, अभिनाश, अनुष्का, कनिष्क, धीरेन्द्र, तृप्ति, सविता, पुनीत ने स्वर्ण पदक जीते। कृतिका सिंह, रजत, हर्षित, वैष्णवी, आराध्या, अगस्त, कबीर, अहाना सिंह, आराध्या, मोहित, दिव्यांशु, देविका, विजय, समीर, मोक्ष कुमार, उत्तम सिंह, अपराजिता, लकी, हरगुन गुलाटी, दृष्टि सिंह, आरोही भदौरिया, राम पचौरी ने रजत पदक प्राप्त किए। वहीं  सुखबीर, अभिनव, राहुल, पुनीत, खुशबू, अनुज कुमार, विजय कुमार, अभय कुमार, माधव सिंह, बिंद्रा, पुनीत, राहुल, भावना, रितिका सिंह, राहुल, अर्थ, अंशिका, कमल, मिस्ट्री गुप्ता, तनिष्का अग्रवाल, अनविषा सिंह, भावना शर्मा, आराध्या ने कांस्य पदक जीते। 
प्रतियोगिता के समापन पर एमएलसी विजय शिवहरे और मन:कामेश्वर महंत योगेश पुरी ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान भाजपा नेता बंटी बघेल, विजय वर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments