🤚हाथों में रची श्री गिर्राज जी महाराज के नाम की मेहंदी
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 23 दिसंबर। श्रीहरि के नाम की मेहंदी और ढोलक की थाप पर भक्ति के स्वर। भक्तिमय उत्साह और उमंग का कुछ सा ही नजारा था श्रीगिरिराज जी सेवा मण्डल द्वारा आयोजित मेहंदी उत्सव में। श्रीगिरिराज जी सेवा मण्डल द्वारा गोवर्धन में 25-26 दिसम्बर को आयोजित होने जा रहे छप्पन भोग महोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मेहंदी उत्सव का आयोजन वॉटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में किया गया।
विध्नविनाशक गणपति की आराधना के साथ प्रारम्भ हुए मेहंदी उत्सव में गिरिराज जी महाराज के भजनों पर महिलाओं ने खूब नृत्य किया। मण्डल के संस्थापक नितेश अग्रवाल ने सभी शहरवासियों को छप्पन भोग महोत्सव के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से आशी अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, रुचि बंसल, ज्योति मित्तल, कल्पना जैन, कविता अग्रवाल, साक्षी जैन, रेनू बंसल, रेखा माहेश्वरी आदि उपस्थित थीं।
0 Comments