न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 11 दिसंबर। सर्व सहाय सेवा समिति द्वारा रविवार को अग्रवन में नौवां सर्व जातीय-सर्व समाजी सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। समारोह में आगरा, कासगंज, हाथरस, शमसाबाद और फर्रुखाबाद के आठ जोड़े वरमाला और सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो गए।
सभी जोड़ों को धर्मगुरुओं के साथ शहर के प्रमुख समाज सेवियों ने सुखद दांपत्य जीवन के आशीर्वाद संग गृहस्थी का जरूरी सामान उपहार स्वरूप भेंट किया। सामूहिक प्रीतिभोज में सेकड़ों लोगों ने सुरुचिपूर्ण भोजन ग्रहण किया। शाम को नम आंखों से सभी बेटियों की विदाई की गई।
इससे पूर्व सुबह की बेला में समिति के संरक्षक महेश चंद्र अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर सामूहिक बारात का शुभारंभ किया। सभी आठ वर अलग-अलग घोड़ियों पर सामूहिक बरात लेकर अग्रवन पहुंचे जहां समिति के पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की।
दुर्गा वाहिनी, एनसीसी कैडेट्स और नागरिक सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने समारोह की व्यवस्थाएं संभालीं।
समिति के महामंत्री आशीष अग्रवाल और रमन अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
महंत योगेश पुरी, महंत गोपी गुरु, संत बाबा प्रीतम सिंह, फादर मून लाजरस, आचार्य विष्णु पचौरी, लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर जितेंद्र चौहान, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष बबिता चौहान, चंद्रा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. करतार चंद्र शास्त्री, सीए आरके अग्रवाल, रामलीला कमेटी के मंत्री राजीव अग्रवाल, अतुल बंसल, श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी के सुनील विकल, विजय प्रकाश गोयल, गिरीश गर्ग, वीना अग्रवाल और राजू अग्रवाल अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे।
समिति के संरक्षक महेश चंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल एडवोकेट, महामंत्री आशीष अग्रवाल और कोषाध्यक्ष सुनील गर्ग ने अतिथियों का स्वागत किया।
विनीत अग्रवाल, नवीन गुप्ता, अंकित अग्रवाल, श्वेतांक अग्रवाल, अंकेश जैन, विकास गर्ग, श्याम कुमार सिंघल, कमलेश देवी अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, मोहिनी अग्रवाल, अंजली गर्ग, निधि अग्रवाल, रीता गुप्ता, पारूल गर्ग, रचित मित्तल, विकास कुमार, सौरभ शर्मा, सचिन अग्रवाल, मनीष कुमार, लक्की सिंघल, आदर्श मैनी, मोहित अग्रवाल, रविकांत गौतम, विशाल शर्मा और अर्पित गर्ग ने व्यवस्थाएं संभालीं।
उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा इन 8 जोड़ों सहित अब तक कुल मिलाकर 60 निर्धन बेटियों का घर बसाया जा चुका है।
0 Comments