चलो मन श्री गोवर्धन धाम... निकली भव्य आमंत्रण यात्रा




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 10 दिसंबर। श्री गिरिराज जी सेवक मंडल परिवार द्वारा शनिवार को रावतपाड़ा तिराहे से राम बारात मार्ग पर भव्य आमंत्रण यात्रा निकाल कर हजारों शहर वासियों को गोवर्धन में 18-19 दिसंबर को आयोजित दिव्य छप्पन भोग मनोरथ के लिए भाव भरा निमंत्रण दिया गया। चलो मन श्री गोवर्धन धाम, रटेंगे राधे राधे नाम भजन ने सबको भावविभोर कर दिया।
कोलकाता और वृंदावन के कारीगरों द्वारा सुसज्जित किए गए डोले में अलौकिकता लिए श्री गिर्राज जी महाराज के नयनाभिराम दर्शन कर हजारों श्रद्धालु धन्य हो गए। पीले झंडों, दो ऊंटों, पुष्प वर्षा करती तोप, भजनों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरते बैंड वादकों और गणेश जी की सवारी संग सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आमंत्रण यात्रा में शामिल होकर इसे भव्यता प्रदान की।
दो दर्जन से अधिक जगहों पर आमंत्रण यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। रास्ते भर माखन मिश्री का प्रसाद भी हजारों श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकस मंत्री बेबी रानी मौर्य ने गिर्राज महाराज की आरती उतारकर और शुभ नारियल फोडक़र आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ किया। कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी महाराज ने पूजन करवाया। इस अवसर पर अजय गोयल, मनोज गर्ग, श्याम सुंदर माहेश्वरी, पवन अग्रवाल, मनीष गोयल, मनीष अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, मनीष बंसल, योगेश बंसल, अतुल गोयल, सीमा गोयल, स्वीटी अग्रवाल, उर्मिला माहेश्वरी, कविता अग्रवाल, मनीषा गोयल, रिंकल अग्रवाल, प्राची, निधि, सोनाली, आरती, गौरव बंसल (धूम पायल), अशोक गुप्ता, बसंत गुप्ता एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments