मंडलीय एथलेटिक्स में फिरोजाबाद विजेता, आगरा रहा उपविजेता




विजयी टीम व खिलाडिय़ों को ट्रॉफी प्रदान करते आईपीएल खिलाड़ी कृष्णकांत उपाध्याय। साथ हैं अन्य अतिथिगण।


👍प्रतियोगिता संपन्न, अंडर-14 बालिकाओं में आगरा की श्रीजी चैंपियन 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 दिसंबर। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 66वीं माध्यमिक विद्यालयीय आगरा मंडलीय खेलकूद (एथलेटिक्स) प्रतियागिता फिरोजाबाद  ने जीत ली है। आगरा उपविजेता रहा।  
तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुक्रवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग में खेली गई इस प्रतियोगिता में अंतिम परिणाम के अनुसार फिरोज़ाबाद 346 अंकों के साथ विजेता और आगरा 126 अंकों के साथ उपविजेता रहा।
अंडर-14 बालिका वर्ग में आगरा की श्रीजी व्यक्तिगत रूप से विजेता रहीं। वहीं बालक वर्ग में फिरोजाबाद के विष्णु यादव विजेता रहे। अंडर-17 बालिकाओं में फिरोजाबाद की मनोरमा सिकरवार और मथुरा की रंजन तथा बालक वर्ग में फिरोजाबाद के सचिन और मथुरा के हरिओम चैंपियन रहे। अंडर-19 वर्ष बालिका वर्ग में फिरोजाबाद की विनीता और बालक वर्ग में फिरोजाबाद के रोहित सिंह व्यक्तिगत वर्ग में अव्वल रहे। 
टीम चैंपियनशिप अलग-अलग वर्गों के तहत अंडर-14 वर्ष बालिका वर्ग में आगरा 37 अंकों के साथ विजेता और फिरोजाबाद 31 अंकों के साथ उपविजेता रहा। बालक वर्ग में फिरोजाबाद 46 अंकों के साथ विजेता और मथुरा 19 अंकों के साथ उपविजेता रहा। अंडर-17 वर्ष बालिका वर्ग में मथुरा 59 अंक के साथ विजेता और फिरोजाबाद 58 अंक के साथ उपविजेता रहे। बालक वर्ग में फिरोजाबाद 59 अंक के साथ विजेता और आगरा 47 अंक के साथ उपविजेता रहा। अंडर-19 वर्ष बालिका वर्ग में फिरोज़ाबाद 87 अंक के साथ विजेता और मथुरा 32 अंक के साथ उपविजेता रहा। बालक वर्ग में फिरोज़ाबाद 65 अंक के साथ विजेता और आगरा  42 अंक के साथ उपविजेता रहा। 
पुरस्कार वितरण समापन समारोह के मुख्य अतिथि आईपीएल एवं रणजी क्रिकेटर कृष्णकांत उपाध्याय ने विजेता टीमों और खिलाड़ियों को चमचमाती ट्रॉफी व स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्रदान किए। विशिष्ट अतिथि रहे डॉ. बीआर आंबेडकर विवि के खेल निदेशक डॉ. अखिलेश चन्द्र सक्सेना। स्वागत उद्बोधन मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आरपी शर्मा ने दिया।
इस दौरान विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य/ प्रधानाचार्या  अनिल वशिष्ठ, मुकेश शर्मा, डॉ. एसके सिंह, डॉ. चतुर सिंह, बाल कृष्ण कटारा, प्रशान्त सिंह, डॉ. अतुल कुमार जैन, दिनेश कान्त सिंह, डॉ. राम निवास मुदगल, के लाल, डॉ. पीयूष शर्मा, डॉ. ममता शर्मा, कुमुद ग्रोवर, अरुण लता पाठक, डॉ. रचना शर्मा, मालती वर्मा आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। समापन समारोह में केएनएस इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने हरियाणवी नृत्य और श्री रत्नमुनि जैन गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
मंडलीय क्रीड़ा सचिव अशोक बघेल ने प्रतियोगिता की रिपोर्ट पेश की। धन्यवाद ज्ञापन जिला क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल ने किया। संचालन डॉ. तरुण शर्मा ने किया। 
इस अवसर पर संजय नेहरू, जयवीर सिंह यादव, चौधरी हरपाल सिंह चाहर, पंकज शर्मा, पंकज कश्यप, राजेश गुप्ता, केपी सिंह यादव, राम प्रकाश यादव, रवि प्रकाश, अमित शर्मा, दिग्विजय सिंह, सौरभ गुप्ता, सौरभ सिंह, शाहतोष गौतम, ललित पराशर, गोविन्द सिंह, एनके बिन्दु, राम अवध भदौरिया, बिजेन्द्र सिंह सोलंकी, बिजेन्द्र भारद्वाज, रामेन्द्र शर्मा, शिखा झिंगरन, कविता झिंगरन, अवनीश मलिक, सत्येंद्रेश्वरी किरन, शशि प्रभा और सरिता यादव ने प्रतियोगिता में संचालन में अहम योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments