आरपीएफ विभाग बना डीआरएम क्रिकेट कप का विजेता

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 दिसंबर। प्रथम डीआरएम कप अंतर विभागीय रेलवे क्रिकेट प्रतियोगिता आरपीएफ विभाग ने जीत ली है।
फाइनल मैच आरपीएफ विभाग एवं लोको विभाग के मध्य आगरा कैंट स्थित गोवर्धन स्टेडियम में खेला गया। लोको विभाग टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में आठ विकेट पर 125 रन बनाये। टीम के लिए अनिल ने 51 और रणवीर ने 38 रन बनाए। जवाब में आरपीएफ विभाग की ने 19 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत लिया। आरपीएफ की ओर से नरेश धनकर ने शानदार 32 रन की पारी खेली और दो विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। बेस्ट बेस्टमैन का पुरस्कार नरेश धनकर को और मैन ऑफ़ द  सीरीज कौशल शर्मा को दिया गया। 
समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबन्धक/परिचालन मुदित चंद्रा ने पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में 13 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, मंडल सुरक्षा आयुक्त डीके चौहान, रेलवे मजिस्ट्रेट/आगरा सुमित चौधरी, मंडल खेलकूद अधिकारी योगेश कुमार एवं मंडल के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments