न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 दिसंबर। जनहित सामाजिक सेवा संस्थान एवं आकाश हेल्थ केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल दिल्ली के तत्वावधान में सेंट्रल जेल आगरा में नि:शुल्क महा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित इस कैंप में जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने जेल में निरूद्ध कैदियों के साथ ही जेल अधिकारियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर और माल्यार्पण कर महंत निर्मल गिरी और सीनियर सुप्रिडेंट ऑफ जेल/डीआईजी आरके मिश्रा ने किया। इसमें एक्स-रे, आई स्क्रीनिंग, ईसीजी, रैंडम ब्लड शुगर, बीपी, बीएमडी, डेंटल चेकअप किये गए। होम्योपैथी आदि का कैंप लगाया गया। कैंप में 610 कैदियों, जेल के सभी अधिकारियों व स्टाफ का चेकअप और चिकित्सीय परीक्षण किया गया। जनहित सामाजिक सेवा संस्थान की महासचिव सोनी त्रिपाठी ने संस्था द्वारा नि:शुल्क मेडिकल कैंप समय-समय पर कई जगह आयोजित करते रहते हैं दवा का नि:शुल्क वितरण भी किया जाता है।
कैंप के दौरान डिप्टी जेलर आलोक सिंह, किरन कुमार, मालती त्रिपाठी, सोनी त्रिपाठी, डॉ. नेहा सक्सेना डॉ. अमित सारस्वत, प्रवीण तिवारी, विपिन तिवारी, डॉ साहिल कपूर उपस्थित रहे।
0 Comments