समापन समारोह में शतरंज, दौड़, बैडमिंटन और क्रिकेट की विजेता टीमों को किया गया पुरस्कृत
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 दिसंबर। केन्द्रीय युवादल द्वारा तीन दिवसीय माथुर वैश्य स्पोर्ट्स लीग 2022 में बुधवार को क्रिकेट की ट्राफी आगरा ने अपने नाम दर्ज कराई। वहीं बैडमिंटन में फिरोजाबाद और शतरंज में आगरा आगे रहा। आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी में बुधवार 28 दिसंबर को समापन समारोह में सभी विजेता टीम व प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रघुनाथ प्रसाद गुप्ता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
आगरा और फिरोजाबाद के बीच क्रिकेट का फाइनल खेला गया। आगरा के कप्तान मोहन ने टॉस जीतकर पहले फिरोजाबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। फिरोजाबाद ने 9 विकेट खोकर 139 रन बनाए। आगरा आगरा ने 140 रन का विजय इलाज 18 वर्ग ही पूरा कर लिया। आगरा की टीम के आयुष को मैन ऑफ द मैच व बेस्ट बैटर, सुमित को बेस्ट बॉलर व मोहित को बेस्ट फील्डर का खिताब मिला।
वहीं बैडमिंटन के अंडर-18 के महिला वर्ग में फिरोजाबाद की सृष्टि प्रथम और आगरा की तनिष्का दूसरे, पुरुष वर्ग में फतेहाबाद के मयंक प्रथम और दूसरे स्थान पर पूर्वांचल के संकल्प रहे। सीनियर वर्ग के महिला वर्ग में फिरोजाबाद की उमा प्रथम, फतेहाबाद की रुचि दूसरे स्थान पर व पुरुष वर्ग में फिरोजाबाद के अभिनव प्रथम और फतेहाबाद के रौनक दूसरे स्थान पर रहे। शतरंज प्रतियोगिता में आगरा के पार्थ व अतुल को प्रथम व दूसरे और फतेहाबाद के अथर्व को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। 100 मीटर रेस में अंडर-18 महिला वर्ग में राजस्थान की ओझल, फिरोजाबाद की तान्या, फतेहाबाद की मान्या, पुरुष वर्ग में आगरा के ध्रुव, जॉन्टी, फतेहाबाद के शौर्य, 200 मीटर की रेस में आगरा की कृतिका गुप्ता, फिरोजाबाद की रिया, आगरा की राशी, पुरुष वर्ग में फतेहाबाद के सागर, राजस्थान के आर्यन, फिरोजाबाद के अंश, 400 मीटर रेस में पिनाहट की प्राची, आगरा की तनिष्का, फिरोजाबाद की सृष्टि, पुरुष वर्ग में फतेहाबाद के आर्यन, आगरा के तोषान्त, गुजरात के ध्येय को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महासभा के पूर्व महामंत्री कुलदीप गुप्ता, केन्द्रीय युवादल अध्यक्ष श्री आकांश मैरोठिया, संरक्षक आदित्य गुप्ता, वरदान, प्रियकान्त, अतुल गुप्ता, राजीव गुप्ता, कल्पना दास, सुरेन्द्र गुप्ता, ओमप्रकाश, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित थे।
0 Comments