न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 25 दिसंबर। वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ आगरा के तत्वावधान में चैंपियंस ऑफ आगरा कराटे एकेडमी में कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। उत्तीर्ण खिलाड़ियों को विभिन्न कलर की बेल्ट प्रदान की गईं।
महासचिव जयवीर सिंह ने बताता कि बड़ी संख्या में बेल्ट परीक्षा में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इनमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के नाम इस प्रकार हैं
येलो बेल्ट : देवांश सिंह, नितिन कुमार, अंकित बघेल, कृष्णा दीक्षित, अथर्व अग्रवाल, प्रिंस राठौर, सचिन कुमार।
ब्लू बेल्ट: अंश सिंह, मनीषा राजपूत, अविका पाराशर।
ग्रीन बेल्ट : ऋषभ सिंह, राजन विश्वास, प्रज्ञा शर्मा, यशवी सोलंकी, सूर्यांश अग्रवाल।
सभी उत्तीर्ण खिलाड़ियों को कराटे एसोसिएशन ऑफ आगरा के महासचिव और वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन ऑफ आगरा के निदेशक शिहान पुष्पेंद्र यादव ने प्रमाण-पत्र एवं बेल्ट देकर सम्मानित किया ।
विशेष सम्मान : यशवी सोलंकी को कराटे बेल्ट परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया एवं प्रज्ञा शर्मा को स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2022 के अवार्ड से नवाजा गया।
0 Comments