लायंस क्लब प्रयास ने दिव्यांगों की मदद के लिए दी धनराशि



 न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 01 दिसंबर। लायंस क्लब प्रयास ने अपनी सेवा गतिविधि के तहत गुरुवार को हरदयाल विकलांग केंद्र को 1.25 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। क्लब विगत 12 वर्षों से लगातार दिव्यांगों की सेवा कर रहा है। हर साल कैलीपर्स उपलब्ध कराने के लिए सहयोग राशि प्रदान की जाती है। 
लायंस क्लब प्रयास की अध्यक्ष दीपाली खेत्रपाल ने बताया कि क्लब ने हरदयाल विकलांग केंद्र को 1.25 लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है, इससे दिव्यांगों के लिए कैलीपर्स बनाकर उन्हें प्रदान किए जाएंगे। सचिव पद्मिनी सुराना ने बताया कि लायंस क्लब वर्ष 2009 से हरदयाल विकलांग सहायता केंद्र से जुड़ा है। कोषाध्यक्ष अल्पना कोचर ने कहा कि क्लब द्वारा लगातार यह कोशिश की जा रही है कि दिव्यांगजनों के लिए अधिक से अधिक सहायता पहुंचाई जा सके। हरदयाल विकलांग केंद्र के सुनील अग्रवाल और नीरू अग्रवाल ने क्लब की सेवा भावना की प्रशंसा की। 
इससे पूर्व मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब सुनीता बंसल ने बताया कि हरदयाल विकलांग सहायता केंद्र द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य को देखकर सेवा के असली मायने समझ आते हैं। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट कोषाध्यक्ष भानु अग्रवाल, चार्टर्ड प्रेसिडेंट संजीव मित्तल, को-ऑर्डिनेटर अशु मित्तल, शीनू कोहली, आभा सरीन, अनिल सरीन, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. पारुल अग्रवाल, दिव्या गोयल, रितेश मांगलिक, राकेश खेत्रपाल, डॉ. परिणीता बंसल, शिवांगी अग्रवाल, मीनाक्षी मोहन, संजीव सुराना आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments