आरबीएस कॉलेज ने जीती अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 दिसंबर। डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आरबीएस कॉलेज ने छलेसर कैंपस को हराकर जीत ली है। बालिका वर्ग के फाइनल में आरबीएस कॉलेज ने सेंट जॉन्स कॉलेज को हराकर फाइनल मैच जीता।
सेंट जॉन्स डिग्री कॉलेज के प्रांगण में खेली गई प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल निदेशक डॉ. अखिलेश सक्सेना और सेंट जॉन्स कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल आरबीएस कॉलेज और एसबी कॉलेज अलीगढ़ के मध्य खेला गया। इसमें आरबीएस कॉलेज ने एसबी कॉलेज अलीगढ़ को एकतरफा मुकाबले में  64-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में शारीरिक शिक्षा विभाग छलेसर कैंपस ने सेंट जॉन्स कॉलेज को रोमांचक मुकाबले में 66-45 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई।
 फाइनल मैच आरबीएस कॉलेज और छलेसर कैंपस के मध्य खेला गया। इसमें आरबीएस कॉलेज ने छलेसर कैंपस को 87=41 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। मैचों के निर्णयक  कुलदीप सिंह,   शैलेंद्र सोनी, संतोष यादव, आलोक कुमार अयंत राणा थे।
प्रतियोगिता का समापन अवसर पर मुख्य अतिथि आगरा बास्केटबॉल संघ के महासचिव डॉ हरिसिंह और प्रचार्य डॉ. एसपी सिंह, प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर डॉ. डीके सिंह चयनकर्ता डॉ. जयदीप शर्मा, डॉ. रीनेश मित्तल ने पुरस्कार वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा शर्मा ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ अमृता  आईंन विभागाध्यक्ष ने किया ।

Post a Comment

0 Comments