परिवार और समाज की धुरी है नारी

 


-भाविप संस्कार द्वारा आयोजित संगोष्ठी में रखे विचार


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 दिसंबर । फतेहाबाद रोड स्थित होटल टेन स्क्वॉयर में भारत विकास परिषद सस्कार द्वारा ‘नारी परिवार और समाज की धुरी है’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारम्भ शाखा संरक्षक केशव दत्त गुप्ता, अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता, सचिव जितेंद्र बंसल, कोषाध्यक्ष संजय बंसल और महिला संयोजिका सारिका गोयल ने सयुंक्त रूप से किया। 
डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि परिवार एक ऐसी संस्था है, जहां प्यार, कर्तव्य और सहकार का निर्मल निर्झर निरंतर बहता रहता है, जिसका स्रोत नारी होती है। नारी को स्वयं के प्रति अपने चिंतन को बदल कर अस्तित्व के प्रति सजग होना चाहिये। 
नारी परिवार और परिवार के बाहर निरापद, मर्यादित और उल्लेखनीय कार्य कर सकती है। संगोष्ठी में शिल्पा माहेश्वरी, अनुराधा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, निहारिका अग्रवाल, नीतू बंसल, ममता गुप्ता और डॉ. अर्चना द्विवेदी ने अपने विचार रखे। 
इस अवसर पर बसंत गुप्ता, राजीव अग्रवाल,  बंधन अग्रवाल, योगिता अग्रवाल, सुमन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments