योगी आदित्यनाथ ने भी टीवी पर देखा फुटबॉल विश्व कप फाइनल, राहुल गांधी भी नहीं रहे पीछे



न्यूज़ स्ट्रोक
लखनऊ, 18 दिसंबर । पूरे विश्व में फुटबॉल के फाइनल मैच की दीवानगी सिर चढ़ कर बोल रही है। बच्चों से लेकर बूढ़े और छोटे से लेकर बढ़े, हर कोई टीवी स्क्रीन पर चिपका हुआ है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने सरकारी आवास पर फुल स्क्रीन टीवी पर अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेले जा रहे फुटबॉल मैच के फाइनल का आनंद लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना को विश्वकप जीतने पर बधाई दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से योगी आदित्यनाथ की मैच देखते हुए तस्वीर को जारी किया गया।क्या वह अर्जेंटीना के खिलाड़ी मेस्सी का सपोर्ट कर रहे थे? ट्विटर पर लोगों ने पूछा बाबा जी किसको सपोर्ट कर रहे हैं, वही जीतेगा। लियोनेल मेस्‍सी के नेतृत्‍व वाली अर्जेंटीना की जीत के बाद पूरा देश जश्‍न में डूब गया है। मेस्‍सी ने अपने करियर में आखिरकार फीफा वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने में सफलता प्राप्‍त की।


वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी देखा गया कि यात्रा में शामिल लोगों ने भी विश्व कप फाइनल का लुत्फ उठाया। इस दौरान उनके साथ राहुल गांधी भी नजर आए। 


Post a Comment

0 Comments