एमजीबीपीएल-5 के पहले दिन एसीई वॉरियर्स और एससी ब्लास्टर्स ने अपनी अपनी टाई जीतीं

 प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर मौजूद अतिथिगण।

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 दिसंबर। स्व. श्री महेंद्र पाल महाजन (RSE) की स्मृति में आयोजित मां गायत्री बैडमिंटन प्रीमियर लीग, सीजन-5 के पहले दिन जूनियर वर्ग में एसीई वॉरियर्स और एससी ब्लास्टर्स ने अपनी-अपनी टाई जीती।
प्रतियोगिता का उद्धघाटन विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह एवं  प्रदेश के पूर्व खेल राज्यमंत्री रामसकल गुर्जर ने मां गायत्री के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं स्व. महेंद्र पाल महाजन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। विशिष्ट अतिथि बेडमिंटन संघ आगरा के अध्यक्ष  विनोद सीतलानी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उनको मैच के लिए बधाई दी।
रविवार की पहली टाई में जूनियर वर्ग के मुकाबले हुए। जिसमे सैंट्रोनिक मास्टर्स ने ए.सी.ई. वॉरियर्स को 5- 4 से हराया। पहले मैच में ए.सी.ई. वॉरियर्स के अक्षय ने सैंट्रोनिक मास्टर्स के सात्विक को 3-0 से, दूसरे मैच में सैंट्रोनिक मास्टर्स के कृष्णा ने ए.सी.ई. वॉरियर्स के अनमोल को 2-1 से और तीसरे मैच में सैंट्रोनिक मास्टर्स के शुभम ने ए.सी.ई. वॉरियर्स के अनमोल को 3-0 से हरा कर टाई जीत ली।
जूनियर वर्ग की दूसरी टाई में टीएच निंजाज और एससी ब्लास्टर्स के बीच मुकाबला हुआ। पहले मैच में टीएच निंजाज की राधिका ने एससी ब्लास्टर्स के यश वर्धन को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में एससी ब्लास्टर्स के आयुष ने टीएच निंजाज के विनीत को  3-0 से हराकर टाई को बराबर कर रोमांच पैदा कर  दिया। तीसरे निर्णायक मैच में एससी ब्लास्टर्स के भानु प्रताप ने टीएच निंजाज के तन्मय को 3-0 से हराकर टाई को जीत लिया।
इस अवसर पर एकेडमी के संस्थापक बृज बल्लभ सारस्वत, एमएस चौहान, शैलेंद्र नरवार, सुनील शर्मा, अतुल महाजन, मुकुल महाजन, केके सोलंकी, मुकेश सारस्वत, भरत सारस्वत मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments