मेहर टॉकीज में घुसी योगी यूथ ब्रिगेड,पठान के पोस्टर जलाए

मेहर टॉकीज में पठान फिल्म के विरोध में दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के पोस्टर जलाते योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता।


👉हॉल में चस्पा किया फ़िल्म न दिखाने का नोटिस

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 दिसंबर। योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर एवं युवा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राघव के नेतृत्व में मेहर टॉकीज पर जोरदार नारेबाजी करते हुए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के फोटो पोस्टरों को जलाकर फिल्म पठान का विरोध किया।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म ‘पठान’ को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म के एक गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बोल्ड ड्रेस और गाने के बोल ‘बेशर्म रंग’ को लेकर देशभर के हिंदू संगठनों और साधु-संतों में आक्रोश व्याप्त है। 
इसी क्रम में योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने मेहर टॉकीज पर एक नोटिस भी चस्पा किया है कि अगर हॉल में पठान मूवी लगी तो हॉल का नक्शा बदल देंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी टॉकीज संचालक की होगी ।
यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर का कहना था कि बॉलीवुड के द्वारा लंबे समय से हिंदू धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। हिंदू देवी देवताओं को लेकर अपमानजनक फिल्में बनाई जाती हैं जो कि किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अजय तोमर ने कहा कि फिल्म पठान को किसी भी कीमत पर आगरा के किसी भी सिनेमा हॉल में नहीं चलने दिया जाएगा सभी सिनेमा हॉल की तालाबंदी कर दी जाएगी।
इस अवसर पर ब्रज क्षेत्र महामंत्री युवा रोहित पाराशर, महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र धाकड़, अर्जुन उपाध्याय, मनीष शर्मा, नरेश प्रजापति, खेमचंद धाकड़, रोहित कुमार, जितेंद्र धाकड़, सुमित भोला, अमरनाथ झा, श्यामवीर कश्यप, सोनू शर्मा, अमित लालवानी, रवि चौहान आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments