सांसद खेल स्पर्धा आगरा: रन फॉर जी-20 मैराथन के निक्की, शिवानी बने विजेता



-ओलंपिक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दिखाई हरी झंडी 
-रन फॉर जी-20 मैराथन में सड़कों पर दौड़े हजारों लोग


न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 19 जनवरी। रन फॉर जी-20 मैराथन पुरुष वर्ग में निक्की ने और महिला वर्ग में शिवानी ने जीत ली है। दोनों वर्गों के 10-10 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इससे पूर्व महानगर की सड़कों पर गुरुवार की सुबह दौड़ लगाने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। पूर्व राज्यमंत्री व ओलंपिक रजत पदक विजेता शूटर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर के साथ हजारों की संख्या में लोग सडक़ों पर निकले। दौड़ लगाने आए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला। रन फॉर जी-20 मैराथन में वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित कर युवाओ में जोश भरा। वहीं, सेंट जॉन्स कॉलेज से हरी झंडी दिखा कर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने सभी को रवाना किया।


मैराथन स्कूली बच्चों समेत करीब दस हजार लोग शामिल हुए। सभी स्कूली बच्चों को टी-शर्ट और टोपी दी गईं। एकलव्य स्टेडियम में पहुंचकर मुख्य अतिथि राज्यवर्धन राठौर, प्रो. एसपी सिंह बघेल और डीएम के समक्ष एमडी जैन इंटर कॉलेज व एनसीसी व अन्य संस्थानों के बैंड के साथ बास्केटबॉल, बैडमिंटन, चैस, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, लॉग टेनिस, कराटे, शूटिंग, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, कुश्ती, वुशुू, पिट्टू, रस्साकशी इत्यादि खेलों की टीमों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि ने खिलाडिय़ों को खेल शपथ ग्रहण करा के तिरंगे गुब्बारों को उड़ाकर कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की।
कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि जिन देशों के पास पूरी दुनिया के ट्रेड का 75 प्रतिशत, जीडीपी का 85 प्रतिशत और आबादी का 60 प्रतिशत जिन देशो के पास है उनकी अध्यक्षता भारत कर रहा है। जी-20 की अध्यक्षता भारत के पास है और आप भारत के राजदूत है। मैं जब भी विदेश खेलने जाता था तो कोई मेरे नाम से नहीं बल्कि मुझे भारत के नाम से जानते थे। मेरी पढ़ाई मथुरा से हुई है तो मेरा आगरा आना लगा ही रहता था। उत्तर प्रदेश में योगी ही की सरकार में गुंडे-माफियाओं की पिटाई हो रही है तो वो यूपी छोड़ कर राजस्थान भाग रहे हैं। 
वहीं केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने उपस्थित लोगों व खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रथम सांसद खेल स्पर्धा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, साहित्य, संस्कृति व खेलों से हमें देश जोड़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी का रोल मॉडल खिलाड़ी ही हो सकता है, कोई अभिनेता, अभिनेत्री नहीं।


अंत में गायक सुधीर नारायण व उनकी टीम द्वारा बसुधैव कुटुम्बकम गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी गई तथा मल्लखंभ खेल की प्रस्तुतिकरण किया गया। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर कार्यक्रम संपन्न हुआ। एकलव्य स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन 22 जनवरी तक चलेगा। मंच संचालन रीनेश मित्तल ने किया।

दी गईं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां



सेंट जॉन्स कॉलेज के मुक्ताकाशीय मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में नटरांजलि थियेटर आट्र्स (एनटीए आगरा) की ओर से अलका सिंह के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय भरतनाट्यम नृत्यांगना प्रियंका गुरनूले, नागपुर, महाराष्ट्र (स्नातकोत्तर, भरतनाट्यम विषय में गोल्ड मैडलिस्ट, मलेशिया डांस एकेडमी से नृत्य शिरोमणि अवार्डी) द्वारा विशेष प्रस्तुति आंगिकम भुवनम शिव स्तुति अलारिपु तिस्र जाति में दी गई। इस अवसर पर कलाकार का स्वागत दिगंबर धाकरे, रोहित कत्याल, मनीषा सिंह, अनिता दुबे, स्वीटी कालरा, संजय अरोरा एवं लालाराम तैनगुरिया ने किया। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजन में मिल्टन स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना, होली लाइट स्कूल ने अघोरी डांस, मैं योद्धा हूं हॉकी का एकता सामाजिक संस्था और सरस्वती वंदना लिटिल एंजेल्स स्कूल और एसएस पब्लिक स्कूल के द्वारा प्रस्तुति दी गयी। 
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायकगण पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, डॉ. धर्मपाल सिंह, डॉ. जीएस धर्मेंश, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा महानगर अध्यक्ष भानू महाजन, मेयर नवीन जैन, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ए मनिकंडन, दिगंबर सिंह धाकरे, गौरव शर्मा, नवीन गौतम, गुटियाली लाल दुवेश, बबिता चौहान, इंद्रजीत आर्य, शैलू पंडित, गौरव राजावत, रोहित कत्याल आदि मौजूद रहे।

रन फॉर जी-20 मैराथन के विजेता



मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान निक्की, दूसरा रिंकू, तृतीया रंजीत सिंह, चौथा गोलू, पांचवां अनुज यादव, छठवां तेजपाल, सातवां जीवन चन्द्रा, आठवां जीतेन्द्र बघेल, नौवां जगदीश और दसवां स्थान धर्मेंद्र गुर्जर ने पाया। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान शिवानी, दूसरा पूनम, तृतीया शिवानी कुमारी, चौथा शालू, पांचवां कु. शिवानी, छटवां अनुराधा चाहर, सातवां सीमा, आठवां सपना बघेल, नौवां श्रष्टि और दसवां स्थान सिया को मिला। सभी विजेताओं को कुल 25 हजार के नगद पुरुस्कार और ट्रैक सूट दिया गया।

Post a Comment

0 Comments