ताजमहल के पास बनेगा टर्मिनल, सुप्रीम कोर्ट से मिली मंजूरी

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 जनवरी। सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद अब ताजमहल के पास टर्मिनल का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने आज इसकी मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने उड़ान के आंकड़ों को भी बढ़ाने का निर्देश दिया है।
बता दें कि टर्मिनल के लिए 55 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक आगरा में मौजूद खेरिया हवाईअड्डे में अब जल्द ही ज़्यादा उड़ाने शुरू जाएंगी। सुप्रीम कोर्ट में एएआई द्वारा 11 दिसंबर, 2019 को सुधार कार्य की मांग की गई थी। इसके बाद मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व आदेश में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की याचिका पर सुनवाई करते हुए आगरा टर्मिनल से उड़ानों की संख्या को बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। इसके साथ यह अब धनौली में नए सिविल एन्क्लेव को बनाने का सपना पूरा हो जाएगा, जिसके लिए 55 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है।गौरतलब है कि योजना को मंज़ूरी मिलते ही हवाईअड्डे का निर्माण एक बार फिर शुरू किया जाएगा। एएआई का पहले से कहना था कि 33,400 वर्गमीटर के भवन क्षेत्र वाला नया एन्क्लेव उस इलाके में उपस्थित है, जो ताज ट्रेपिजियम जोन (टीटीजेड) की भौगोलिक सीमा के अंदर आता है। यह क्षेत्र सभी बाधाओं से मुक्त है और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे हटा दिया है। कोर्ट से मिले आदेश में पहले ही न्यू सिविल एन्क्लेव (टर्मिनल) के निर्माण की मंज़ूरी दी गयी है, जिससे अब टर्मिनल का निर्माण तेज़ी से होगा।

Post a Comment

0 Comments