Image

नववर्ष पर खाटू नरेश के दर्शन को उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं की भीड़



विज्ञापन 


-छप्पन भोग व फूल बंगले का हुआ आयोजन, हुआ अलौकिक श्रंगार

आगरा, 01 जनवरी। नए वर्ष की शुभ बेला पर रविवार को जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में श्रीश्याम सेवक परिवार द्वारा छप्पन भोग व भव्य फूल बंगला का आयोजन किया गया। नए साल के पहले दिन खाटू नरेश के दर्शन को प्रात: मंगला आरती के साथ ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गई। हर तरफ खाटू नरेश के जयकारे गुंजायमान थे। सतरंगी फूलों से फूल बंगला व 101 मेवों की मालाओं से श्रंगारित श्याम बाबा के दर्शन कर हर भक्त भक्ति के रंग में डूबा नजर आया।





श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मंदिर के पट सिर्फ सफाई के लिए दोपहर तीन बजे आधा घंटा के लिए बंद किए गए जबकि प्रतिदिन मंदिर के पट दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहते हैं।  
संध्या काल में श्रद्धालुओं द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्ति के इस उत्सव में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने भाग लिया। संध्या आरती के उपरान्त सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल मित्तल, हेमेन्द्र अग्रवाल, अरुण मित्तल, विपिन बंसल, विकास गोयल, अनूप गोयल आकाश गुप्ता, पंकज अग्रवाल, रजत अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, गौरव बंसल, संदीप मित्तल, गौरव अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments