आगरा के बैडमिंटन खिलाड़ी सुमित, शिवांश, अभया और अर्शी को मिलेगी स्कॉलरशिप

 स्कॉलरशिप प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के साथ विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, क्रिकेट कोच लोकेंद्र चाहर तथा अन्य


👉जिला बैडमिंटन संघ ने की नामों की घोषणा, हर माह दिए जाएंगे तीन हजार रुपये

आगरा, 24 अप्रैल (न्यूज़ स्ट्रोक )। जिला बैडमिंटन संघ ने ताजनगरी के उभरते हुए खिलाड़ी सुमित, शिवांश, अभया और अर्शी को प्रतिमाह तीन हजार रुपये की स्कॉलरशिप देने की घोषणा कर दी है। संघ की अध्यक्ष डॉ. बीना लवानिया व टैलेंट हंट और स्कॉलरशिप कमेटी के चेयरमैन महेश नौटियाल ने बताया कि लगभग 15 बच्चों को पहले शॉर्टलिस्ट किया गया और उसमें से इन चार प्रतिभाशाली बच्चों को बैडमिंटन संघ आगरा की स्कॉलरशिप के लिए चुना गया है। 
चुने गए खिलाड़ी
सुमित चाहर अंडर-15 और अंडर-17 चैंपियन हैं और स्टेट चैंपियनशिप में सेमीफाइनलिस्ट रहे थे।
शिवांश सारस्वत: अंडर-11 डिस्ट्रिक्ट चैंपियन है।
अर्शी अब्बास: वर्तमान में अंडर-13 और अंडर 17 चैंपियन है। अंडर-13 में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
आध्या दीक्षित: वर्तमान में अंडर-11 डिस्ट्रिक्ट चैंपियन हैं और उत्तर प्रदेश में अंडर 11 पीएनबी मेटलाइफ चैंपियनशिप भी जीत चुकी है। 
बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल, चेयरमैन विनोद सीतलानी और टैलेंट हंट स्कॉलरशिप कमिटी के को-चेयरमैन संजय कालरा ने बताया कि चारों बच्चों पर लगातार प्रशिक्षकगण निगरानी रखेंगे और हर तीन महीने बाद उनके प्रदर्शन के आकलन के बाद स्कॉलरशिप आगे जारी रखी जाएगी।
स्कॉलरशिप पाने वाले बच्चों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, सीएमओ आगरा अरुण श्रीवास्तव, महेश नौटियाल, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जितेंद्र सिंह, राजीव वासन, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह यादव, क्रिकेट प्रशिक्षक लोकेंद्र चाहर तथा देशराज चाहर एवं मनोज भारद्वाज मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments