Table tennis Premier League: महारानी राइस किंग और एसीई फाइटर्स ने दर्ज की एकतरफा बड़ी जीत



👉 स्व. ऊषा जैन स्मृति टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग सीजन-4 का शुक्रवार को हुआ आगाज 

आगरा, 14 अप्रैल (न्यूज़ स्ट्रोक )। स्व. ऊषा जैन स्मृति टेबल-टेनिस प्रीमियर लीग सीजन-4 का शुक्रवार को आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए तीन मुकाबलों में महारानी राइस किंग, एसीई फाइटर्स और टीटी राइडर्स ने जीत दर्ज कर लीग में बेहतरीन शुरुआत की। उद्घाटन सहित दूसरा मुकाबला जहां एकतरफा रहा, वहीं दिन के अंतिम मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली। 
कमला नगर स्थित स्टैग पैंथर्स टेबल-टेनिस एकेडमी में हो रही लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि रणजी क्रिकेटर धीरज शर्मा,  आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी तथा विशिष्ट अतिथि रीनेश मित्तल, धर्मेन्द्र नारायण सिंह, संतोष गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया।
आयोजन अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि उद्घाटन मुकाबले में महारानी राइस किंग ने डोमिनेटर टीटी को 8-1 से हराया। विजेता टीम के लिए पहली टाई में उमेर खान ने पवन को 3-0 से, उर्वी ने मान्या को 3-1 से, उर्वी-उमेर की जोड़ी ने माधव-मान्या की जोड़ी को 3-2 से, यज्ञ ने माधव को 3-2 से, शिवम ने मनोज को 3-1 से, यज्ञ-शुभम की जोड़ी ने पवन-श्री सारस्वत की जोड़ी को 3-1 से हराया। पराजित टीम के लिए श्री सारस्वत ने शुभम खंडेलवाल को 3-2 से हराया।
दूसरे मैच में एसीई फाइटर्स ने टेबल-टर्नर को 8-1 से हराया। विजेता टीम के लिए विशाल ने ईशान को 3-0 से, मिलिंद ने यश को 3-2 से, सुहानी अग्रवाल ने श्रेया गोयल को 3-0 से, सुहानी-विशाल की जोड़ी ने यश-श्रेया की जोड़ी को 3-2 से, अंशुल ने अंकित को 3-2 से, अंशुल-मिलिंद की जोड़ी ने अंकित-मोहित की जोड़ी को 3-2 से हराया। पराजित टीम के लिए आरके कपूर ने अनूप को 3-0 से हराया। 
तीसरे मैच में हुआ कांटे का मुकाबला 
तीसरे मैच में टीटी राइडर्स ने नारायण बुक्स लीडर को 5-4 से हराया। विजेता टीम के लिए पीयूष ने प्रतीक को 3-0 से,  परी ने गौरी को 3-2 से, परी-मेदांश की जोड़ी ने शौरित-गौरी की जोड़ी को 3-2 से, अभिषेक ने शौरित को 3-1 से हराया। पराजित टीम के लिए ईशान ने मेदांश को 3-1 से, नीलाभ ने अंकित को 3-0 से, प्रतीक-ईशान की जोड़ी ने पीयूष-अभिषेक की जोड़ी को 3-0 से हराया।

Post a Comment

0 Comments