बाहुबली अतीक अहमद का बेटा यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में किया ढेर, खबर पर फूट-फूट कर रोया अतीक

 एनकाउंटर में ढेर अतीक अहमद का बेटा असद 


लखनऊ, 13 अप्रैल (न्यूज़ स्ट्रोक )। उत्तर प्रदेश एसटीएफ को एक बड़ी कामयाबी मिली है। उमेश पाल हत्याकांड में फरार माफिया अतीक के बेटे असद और उसके साथी  शूटर गुलाम को यूपी एसटीएफ ( UP STF )ने  झांसी में  एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस कई दिनों से असद की तलाश कर रही थी। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था। एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने बताया कि इन दोनों के पास से विदेशी हथियार भी बरामद हुए हैं।


इस एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड थे। इन दोनों ने आरोपियों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। दोनों के पास से विदेशी कई हथियार बरामद किए गए हैं।

 बाहुबली अतीक अहमद


बेटे के एनकाउंटर की खबर सुन कोर्ट में फूट-फूटकर रोया अतीक अहमद
प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद की पेशी के दौरान जब उसको असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो कोर्ट में ही फूट-फूटकर रो दिया. इसके अलावा अशरफ भी हैरान रह गया।

उमेश मर्डर केस में ही थी अतीक की पेशी
उमेश पाल हत्याकांड में ही आज अतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में लाने से पहले अतीक की तबीयत भी खराब हो गई थी। बताया गया कि अतीक का बीपी हाई था। अतीक को गुजरात की साबरमती जेल से बुधवार को ही यूपी लाया गया और अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया है। यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि असद और गुलाम को जिंदा पकड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्होंने STF की टीम पर फायर किया, उसके बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या 
गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तभी गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर फायरिंग हुई थी। इस दौरान बम भी फेंके गए थे। इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी।

 कौन है गुलाम
शूटर गुलाम अतीक का बेहद करीबी माना जाता था. उमेश हत्याकांड में गुलाम भी अतीक के बेटे असद के साथ मौजूद था. ये दोनों उमेश पाल शूटआउट में गोलियां बरसाने वाले फ्रंटलाइन शूटर थे।
यूपी STF ने बताया कि अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

दिल्ली के संगम विहार में भी रुके थे दोनों
सूत्रों के मुताबिक, असद अहमद 27 फरवरी से 14 मार्च तक दिल्ली के संगम विहार में बदमाश खालिद के घर में रहा था. इसी जगह पर 29 मार्च को यूपी एसटीएफ ने छापा मारा था, लेकिन असद नहीं मिला. एसटीएफ ने यहां अतीक अहमद के खास खालिद से काफी पूछताछ की थी। असद अहमद को लॉजिस्टिक सपोर्ट करने वाले बदमाश खालिद की गिरफ्तारी उसके अगले दिन की गई थी, जिसके बाद स्पेशल सेल ने कई सारे इनपुट यूपी एसटीएफ को साझा किए थे।

Post a Comment

0 Comments