👉बालक और बालिका दोनों वर्गों के फाइनल में अलीगढ़ को दी शिकस्त
आगरा, 06 मई। आगरा के बास्केटबॉल जगत के लिए बड़ी खुशखबर। आगरा की बालक और बालिका बॉस्केटबॉल टीमों ने अंडर-17 यूथ बास्केटबॉल जोनल प्रतियोगिता जीत ली है।
आगरा बास्केटबॉल संघ के सचिव डॉ. हरि सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन तीन से चार मई तक अलीगढ़ में किया गया। इसमें आगरा की बालक और बालिका दोनों टीमें चैंपियन बनीं। इस उपलब्धि पर आगरा बास्केटबॉल संघ ने विजेता टीमों को एकलव्य स्टेडियम में सम्मानित किया। आगरा बालक वर्ग टीम ने फाइनल में अलीगढ़ को 74-61 हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं बालिका वर्ग में भी आगरा ने अलीगढ़ को एकतरफा मुकाबले में 45-9 से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की।
आगरा की दोनों टीमें बुलंदशहर में नौ से 12 मई तक आयोजित होने वाली यूथ-17 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेंगी। जोनल जोलो प्रतियोगिता में आगरा, अलीगढ़, हाथरस, एटा और इटावा की टीमें शामिल थीं।
0 Comments