जिला रैंकिंग टेबल टेनिस: राघव, वियान, पहल, अंकिशा और अदिति फाइनल में

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 06 मई। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को शुरू हुई दो दिवसीय जिला टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता के पहले दिन होप्स और कैडेट वर्ग के मुकाबले खेले गए। इनमें राघव, वियान, पहल, अंकिशा और अदिति जैसवाल ने फाइनल में जगह बनाई।



एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल शिव कुंजरू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन की सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि पहले दिन होप्स बालक वर्ग (अंडर-11) के पहले सेमीफाइनल में राघव ने कयान को 3-1 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। इसरे सेमीफाइनल में वियान पुंडीर ने विवान खण्डेलवाल का 3-2 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। होप्स बालिका वर्ग अंडर-11 के पहले सेमीफाइनल में पहल गुप्ता ने आन्या जैन को 3-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अंकिशा मिश्रा ने इनाया को 3-2 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। 
कैडेट बालक वर्ग (अंडर-13) में निर्वाण अग्रवाल ने इशित को 3-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं शौर्यवर्धन शर्मा ने आरव को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कैडेट बालिका (अंडर-13) के पहले सेमीफाइनल में अदिति जैसवाल नेे इनाया को 3-2 हराकर कर फाइनल में जगह बनाई। वहीं पहल गुप्ता ने दूसरे सेमीफाइनल में अंकिशा मिश्रा को 3-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच के निर्णायक हिमांशु अग्रवाल, विशाल कनौजिया रहे। इस अवसर पर जुनैद सलीम, आरके कपूर, मिहिर मुदगल, सौरभ पोद्दार, सुदर्शन प्रभाकर, हार्दिक पालीवाल और धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments