न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 मई। परशुराम विप्र जागृति मंच की बैठक संगठन के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास शर्मा के निवास स्थान कैलाश नगर बलकेश्वर पर आयोजित की गई। सबसे बुजुर्ग सदस्य सुरेश कुमार शर्मा ने भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया।
बैठक में विप्र समाज के उत्थान, मध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवार के बच्चों तथा ब्राह्मण परिवार में युवा बच्चों की वैवाहिक स्थिति पर मंथन किया गया। पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शीघ्र ही एक सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके बाद परिचय सम्मेलन में आए हुए लोगों की सहमति से जोड़े बनाकर सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संगठन शीघ्र ही पंजीकरण केंद्र बनाकर परिचय सम्मेलन की दिनांक की घोषणा करेगा। बैठक में मुख्य रूप से संजय शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, ललित नारायण शर्मा, डॉ. एमसी शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, मोहन उपाध्याय, डॉ. पीके दीक्षित, डोरीलाल शर्मा, सुनील दत्त उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
0 Comments