Image

खेल-खेल में निखरेगी प्रतिभा, बढ़ेगी रचनात्मकता और कलात्मकता



👉अग्रबंधु समन्वय समिति व सीएफ एण्ड्रूज स्कूल बल्केश्वर द्वारा आयोजित समर कैम्प का शुभारम्भ


आगरा, 20 मई (न्यूज़ स्ट्रोक)। बच्चे  मस्ती और खेल के साथ कुछ नया सीखेंगे और अपनी रचनात्मकता व कलात्मकता को बढ़ाएंगे। नए हुनर सीखने के इस 10 दिन के सफर में मम्मियों का भी साथ मिलेगा बच्चों को। अग्रबंधु समन्वय समिति व सीएफ एण्ड्रूज स्कूल बल्केश्वर के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 20 मई को ग्रीष्मकालीन समर कैम्प का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुरारीलाल गोयल व सेंट एण्ड्रूज के निदेशक डॉ. गिरधर शर्मा, एमडी ओशीन शर्मा ने महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।



शिविर में प्रथम दिन प्रशिक्षण देनी वाली शिक्षकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि मुरारीलाल गोयल ने शिविर के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्कूल की छुट्टियां में मम्मियों के साथ कुछ नया सीखने के लिए यह अच्छा समय है। अतिथियों का स्वागत समिति के मार्गदर्शक वीके अग्रवाल ने किया।
समिति अध्यक्ष रजनी अग्रवाल ने बताया कि शिविर प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक चलेगा। शिविर में महिलाओं व बच्चों को डांस, मेहंदी, जूडो कराटे, पैकिंग, मधुबनी पेंटिंग, साड़ी ड्रेपिंग, कैलोग्राफी, ढोलक, भरतनाट्यम, सिलाई, हेयर स्टाइल, हैण्डीक्राफ्ट, मॉडलिंग, फास्ट कैलकुलेशन, ड्राइंग, स्केटिंग, ब्यूटीशियन, ग्रामर, मण्डाला पेंटिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। संचालन नूतन अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ताराचंद मित्तल, संतोष कुमार गोयल, डॉ. अशोक अग्रवाल, चंद्रेश गर्ग, रवि अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सतीश चंद अग्रवाल, रामप्रकाश अग्रवाल, रमन अग्रवाल, रितू गोयल, आशा अग्रवाल, बेबी अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक आशा गर्ग, मीना गर्ग, नीनू सिंघल, गुंजन अग्रवाल, कंचन मित्तल आदि उपस्थित थीं।

Post a Comment

0 Comments