Image

'द केरला स्टोरी' : नेगेटिव रोल न होता तो पॉजिटिव मैसेज कैसे मिलता-सोनिया

 


-'द केरला स्टोरी' की अभिनेत्री सोनिया बालानी ने सांझा किए अनुभव

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 मई। 'द केरला स्टोरी' से दुनिया भर में फेमस हुई सोनिया बालानी संकुचाती और शर्माती हैं। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों के बीच फिल्म को लेकर अपने अनुभव सांझा किए। सोनिया ने कहा कि फिल्म में मेरा रोल नेगेटिव जरूर है, पर मेरे रोल की वजह से पॉजिटिव मैसेज गया है। इस फिल्म का संदेश पाकर लड़कियां 'मकडज़ाल' में फंसने से बच जाएं तो यह उनके लिए बड़ी सफलता होगी।
कमला नगर स्थित सिंधु भवन में सिंधी सेंट्रल पंचायत की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री सोनिया बलानी का स्वागत किया गया। यहां उन्होंने समाज के लोगों के बीच अपने फिल्म से जुड़े संस्मरण सुनाए। कहा कि सभी तरह की प्रतिक्रियाएं हैं। अच्छी प्रतिक्रियाओं के अलावा कुछ गलत प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला। 
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं। सोनिया के साथ सेल्फी लेने की सभी में होड़ लगी रही। सिंधी सेंट्रल पंचायत की तरफ से सोनिया को चांदी का मुकुट पहनाया गया। सोनिया के पिता रमेश बालानी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। बेटी को मिल रहे सम्मान से वे अभिभूत दिखाई दिए।



सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्यामदास देवनानी, राज कोठरी, नंद लाल आयलनी, रोचीराम नागरानी, परमानन्द अतवानी,  मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, जयराम दास होतचंदानी, राज कोठरी, जगदीश डोडानी, किशोर बुधरानी, सुशील नोतनानी, राजकुमार गुरनानी, रोहित आयलानी, नरेंद्र पुरषनानी, लक्ष्मण गोकलानी, भजन लाल प्रधान, दौलत खूबनानी, अमृत मखीजा, जीतू तुलसानी, रवि गिड़वानी, जयकिशन बुधरानी, अशोक चावला, अशोक कोडवानी, मेघराज शर्मा, रमेश कल्याणी, जगमोहन चावला, दर्शन थावानी, उमेश पेरवानी, दीपक आतवानी, राजा नागरानी, शेरू साधवानी, महेश नारायणी, सुनील मखीजा, गन्नू भाई आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments