Image

यूथ स्टेट बॉक्सिंग में आगरा की बालिकाएं उपविजेता, बबीता बनीं सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर

 


आगरा, 19 मई (न्यूज़ स्ट्रोक)। बरेली के डोरीलाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में 16 से 18 मई तक खेली गई प्रथम यूथ राज्य स्तरीय महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आगरा की महिला मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम 14 अंकों के साथ प्रतियोगिता की उपविजेता रही।
प्रतियोगिता में बबीता कुमारी ने 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। कल्पना सिंह ने 52 किलो भार वर्ग में एवं खुशी रानी ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक पदक जीते। मीनू कुमारी 50 किलोग्राम भार वर्ग में, स्वाति सिंह ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में एवं अनिका पाठक ने 81 किलोग्राम  में कांस्य पदक जीते।
प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब भी बबीता कुमारी को दिया गया। टीम के प्रशिक्षक आशू कुमार व मैनेजर विजय प्रकाश रहे। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर जिला मुक्केबाजी संघ के मुख्य संरक्षक गजेंद्र सिंह, अध्यक्ष रवि शक्ति, महासचिव राहुल कुमार सिंह और आरएसओ सुनील चंद्र जोशी ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments