आगरा, 19 मई (न्यूज़ स्ट्रोक)। आगरा विकास प्राधिकरण व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को फतेहाबाद रोड स्थित आई लव माई इंडिया, सेल्फी प्वाइंट पर आगरा यूथ फेस्टीवल का शुभारम्भ उत्साह व उमंग के साथ हुआ।
एडीए वीसी चर्चित गौड़ ने फेस्टिवल का शुभारम्भ फीता काटकर किया। पहले दिन डांस प्रतिगोगिता में भाग लेने के लिए मंडल भर से लगभग 150 से अधिक प्रतिभाएं पहुंची और ऑडिशन दिया। सोमवार के प्रतियोगिताएं प्रारम्भ होंगी।
कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों एडीए वीसी चर्चित गौड़, रामसकल गुर्जर, पूरन डावर, पूरन कुमार, गरिमा सिंह, सुधीर नारायण आगरा वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अनामी ने गणेश वंदना के साथ सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित किया।
चर्चित गौड़ ने कहा कि आगरा में इस तरह का आयोजन पहली बार किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर की प्रतिभाओं को मैका मिलेगा। डांसिंग, एक्टिंग, ओपन मिमिक्री, सिंगिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर की प्रतिभाएं अपनी कला व हुनर के जलवे बिखेरेंगी। वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के अंकुश अनामी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सोमवार से गुरुवार तक प्रतियोगिताएं और सप्ताह के वीकेंड यानि प्रत्येक शुक्रवार से रविवार को सभी प्रतियोगिताओं के लिए ऑडिशन होंगे। 30 जून से 2 जुलाई तक ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड समेत देश की मशहूर हस्तियां चुनी हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने आगरा पहुंचेगी।
तीन दिवसीय क्लोजिंग सेरेमनी पर फैशन शो का आयोजन भी होगा। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र, रवि सिंह, मनु ठाकुर, रजत सिंह, विशाल श्रीवास्तव, रोशनी गिडवानी, सोनल मित्तल, अभिनीत, हरप्रीत, राखी कौशिक, हीरल आदि उपस्थित थे।
0 Comments