-एडीए व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम का 45 दिवसीय यूथ फेस्टिवल एवं टैलेंट हंट 19 मई से
-टीवी, बॉलीवुड और मीडिया जगत के दिग्गज लोग करेंगे कार्यक्रम में प्रतिभाग
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 08 मई। आगरा विकास प्राधिकरण व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम द्वारा 45 दिवसीय यूथ फेस्टिवल एवं टैलेंट हंट का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी प्वाइंट पर 19 मई से किया जा रहा है। इसमें डांसिंग, एक्टिंग, ओपन मिमिक्री, सिंगिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर की प्रतिभाएं अपनी कला व हुनर के जलवे बिखेरेंगी। यह जानकारी सेल्फी प्वाइंट पर आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में एडीए के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पूरन कुमार व वर्ल्ड डिजायनिंग फोरम के अंकुश अनामी ने देते हुए कहा कि कार्यकम का आयोजन प्रदेश में छुपी प्रतिभाओं को बॉलीवुड तक पहुंचाने के लिए किया है।
उन्होंने बताया कि 30 जून से 2 जुलाई तक ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड समेत देश की मशहूर हस्तियां चुनी हुई प्रतिभाओं को सम्मानित करने आगरा पहुंचेगी। जिसमे मुख्य रूप से बॉलीवुड की बहुचर्चित फैशन डिज़ाइनर रीना ढाका, अतरंगी टीवी की वाइस प्रेसिडेंट एवं बालाजी टेलीफिल्म्स की पूर्व क्रिएटिव डायरेक्टर निवेदिता बासु, आज तक ग्रुप के एडिटर अमित त्यागी, राष्ट्रपति महिला सशक्तिकरण पुरुस्कार विजेता रुमा देवी, पिक्चर एंड क्राफ्ट की सीईओ पारुल चावला, बिगबॉस फेम फैशन डिज़ाइनर सब्यासाची सत्पथी, बॉलीवुड एवं भारतीय एक्ट्रेसस शांति प्रिया, एवं मिस दीवा यूनिवर्स नेहल चूडास्मा उपस्थित रहेंगे।
तीन दिवसीय क्लोजिंग सेरेमनी पर अवार्ड्स के साथ तीन दिवसीय भव्य फैशन शो का आयोजन भी होगा। देश भर से 200 फैशन डिज़ाइनर हस्तनिर्मित कपड़ों से बने परिधानों का प्रदर्शन करेंगे।
मिस्टर, मिस एवं मिसेस आगरा और मिस इंडिया हेरिटेज 2023 के प्रतिभागियों को समाज के हित में कार्य करने के टास्क दिए जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर नारायण, पर्यटन विभाग से विशाल श्रीवास्तव, ऋषभ पुष्पेन्द्र सिंह, प्रिंस यादव जेई एडीए अवनीत, फरदीन आदि उपस्थित थे।
मिस्टर, मिस एवं मिसेस आगरा और मिस इंडिया हेरिटेज 2023 की ताजपोशी भी विभिन्न सेलिब्रिटी एवं मिस यूनिवर्स नेहल चुडासमा करेंगी। रजिस्ट्रेशन http://www.worlddesigningforum.com पर कराए जा सकते हैं।
0 Comments