रणभूमि कराटे चैंपियनशिप में आगरा ने चार स्वर्ण समेत पांच जीते पदक



👍आगरा की वॉरियर कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन 

आगरा, 08 मई (न्यूज़ स्ट्रोक) जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 3 से 4 मई तक खेली गई राणभूमि कराटे चैंपियनशिप में आगरा की वॉरियर कराटे एकेडमी के  खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार गोल्ड मेडल सहित कुल 5 पदक जीते।
एकेडमी के कोच आकाश शुक्ला ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे देश से 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वॉरियर कराटे एकेडमी के पांच खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सब-जूनियर बालक वर्ग में विवेक बघेल और वरुण कटारा ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं केडेट में विपिन बघेल और शिवा शर्मा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
सब जूनियर महिला वर्ग मे तनु बघेल ने कांस्य पदक जीता। सभी विजई खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन आगरा के सेंसेई निर्मल गोस्वामी, सेंसेई देवजीत घोष, रूपेश कुमार, शरद खिलाड़ी तथा अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।

Post a Comment

0 Comments