Image

जीएसटी सर्वे के विरोध में उतरे सैकड़ों व्यापारी, दिखाई अपनी एकता




👉व्यापारियों ने दिया ज्ञापन, किया प्रदर्शन और बैठक में रखी बात
👉उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला आगरा के पदाधिकारियों ने कहा, उत्पीड़न न हो

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 22 मई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला आगरा के पदाधिकारियों ने सोमवार को जीएसटी भवन जयपुर हाउस में जीएसटी विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया।  इसमें लगभग 145 व्यापारियों ने भागीदारी की।
अध्यक्षता उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला आगरा के जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल एवं महामंत्री दीपक शर्मा ने की। गिर्राज अग्रवाल ने 16 तारीख से पूरे प्रदेश में जीएसटी सर्वे का पुरजोर विरोध किया उन्होंने कहा कि जीएसटी सर्वे के नाम पर किसी भी व्यापारी का उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 
महामंत्री दीपक शर्मा ने कहा कि जीएसटी विभाग बोकस फर्मों का सर्वे करके गलत व्यापारियों को चिन्हित करता है और उन व्यापारियों पर कार्रवाई करता है उसी प्रकार जो अच्छे व्यापारी हैं। व्यापारियों ने मांग की कि अच्छे टैक्स पेयर हैं उनका भी डिपार्टमेंट को जीएसटी स्थापना दिवस एवं अन्य मौकों पर सम्मान करना चाहिए ताकि व्यापारियों में अधिक से अधिक टैक्स देकर सम्मान पाने की स्पर्धा जागृत होगी और हर व्यापारी ज्यादा से ज्यादा टैक्स देगा।
जीएसटी डिपार्टमेंट की तरफ से एडिशनल कमिश्नर ग्रेट-1 अजय कुमार ग्रेड 2 सर्वजीत, ज्वाइंट कमिश्नर रवि शेखर, ज्वाइंट कमिश्नर मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। एडिशनल कमिश्नर अजय कुमार ने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि सर्वे के नाम पर किसी का भी उत्पीडऩ नहीं किया जाएगा और किसी का उत्पीडऩ होता है तो वह उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के माध्यम से हमसे मिले। उसका तुरंत समाधान निकाला जाएगा ज्वाइंट कमिश्नर रवि शेखर ने कहा कि सभी व्यापारी हमारे लिए सम्मानीय हैं और आपके सुझाव पर हम चर्चा करके आगे होने वाले प्रोग्रामों में व्यापारियों के सम्मान की व्यवस्था करेंगे। प्रदेशमंत्री राज कुमार गुरनानी ने व्यापारियों के साथ आ रही समस्याओं से अवगत कराया।



व्यापारियों में डीसी मित्तल, मीडिया प्रभारी मेघराज दयालनी, सुनील जैन, रोहित आयलनी, सुदेश अग्रवाल, किशोर बुधवानी अनुराग गोयल, शैलेश खंडेलवाल, मुकेश मित्तल, कन्हैया अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, अमित गर्ग, प्रवीण मित्तल, प्रतीक गर्ग, रमेश शर्मा, मनीष जैन, गिरीश चौधरी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments