Image

यूपीसीए की इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट चैंपियनशिप 13 से 16 मई तक


🏏यूपीसीए ने फिर बनाया आगरा को जोन
👉आगरा, हाथरस और मथुरा की टीम खेलेंगी 
👍आगरा से खेलेंगी दो टीमें, आगरा ब्लू और रेड 

आगरा, 11 मई (न्यूज़ स्ट्रोक)। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एक बार फिर आगरा को जोन का दर्जा दिया है। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीएए) के तत्वावधान में इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट चैंपियनशिप 13 से 16 मई तक  खेली जाएगी। आगरा से दो टीमें प्रतिभाग करेंगी ताकि ज्यादा क्रिकेटर्स को आगे बढऩे का मौका मिल सके।
डीसीएए के सचिव प्रकाश शेष कौशल ने बताया कि इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में आगरा, मथुरा, हाथरस की टीमें प्रतिभाग करेंगी। सभी मैच अवंतीबाई क्रिकेट ग्राउंड बिचपुरी रोड पर खेले जाएंगे। पहला मैच 13 मई को आगरा रेड टीम और हाथरस के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 14 मई को आगरा ब्लू और मथुरा के बीच को होगा। तीसरा मैच हाथरस और आगरा ब्लू के बीच 15 मई को खेला जाएगा। वहीं अंतिम मैच 16 मई को मथुरा और आगरा रेड के बीच खेला जाएगा। 
सभी मैचों के दौरान स्कोरर, अंपायर और ऑब्जर्बर यूपीसीए से भेजे जाएंगे। इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप के आधार पर आगे के लिए टीम का चयन किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments