![]() |
बालूगंज की नई बस्ती में महिलाओं को उनके विशेष दिनों के दौरान स्वच्छता रखने के उपाय और महत्व बतातीं समाजसेवी ज्योति सिंह। |
आगरा, 07 मई (न्यूज़ स्ट्रोक)। महिला सशक्तिकरण एवं महिला नेतृत्व का रास्ता महिलाओं एवं लड़कियों की शिक्षा, अच्छे स्वास्थ और अधिकारों के प्रति जागरूकता से ही होकर गुजरता है।
इसी उद्देश्य को लेकर कार्यरत इंडियन ड्रीम्स फाउंडेशन ने बालूगंज नई बस्ती में करीब 300 महिलाओं को उनके मासिक धर्म संबंधित स्वास्थ्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्यों से एक कार्यशाला का आयोजन कराया। इसमें ज्योति सिंह ने महिलाओं एवं लड़कियों को माहवारी संबंधित जानकारी दी। माहवारी के दौरान स्वच्छता की महत्वता को समझाते हुए सभी को फ्री सेनेटरी नैपकिन्स वितरित किए। ज्योति सिंह पिछले एक दशक से भी अधिक समय से आगरा के मलिन एवं पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षा, स्वस्थ्य और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिए एवं उनके जीवन स्तर को उचा उठाने के लिए काम कर रही हैं।
ज्योति सिंह का कहना है कि अगर परिवार की महिलाए स्वस्थ्य रहेंगी तो संपूर्ण परिवार स्वस्थ्य एवं सुखी रहेगा। इसलिए हम महिलाओ को अपने स्वस्थ्य पर अधिक ध्यान देकर अपने परिवार को और अपने समाज को मजबूत बनाना होगा। इस दौरान संस्था के अन्य सदस्य आफताब, अंजलि, अंकिता एवं निशा आदि शामिल थे।
0 Comments