![]() |
जिला रैंकिंग टेटे प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी अपने पुरस्कारों के साथ। पीछे हैं अलका शर्मा एवं अन्य अतिथि। |
👉जिला रैंकिंग टेटे प्रतियोगिता में मौलिक ने तीन और श्रेया ने दो खिताब जीते
आगरा, 07 मई (न्यूज़ स्ट्रोक )। जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय जिला रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। एकलव्य स्टेडियम में खेली गई प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग का खिताब मौलिक चतुर्वेदी ने जीता। वहीं महिला वर्ग में परी विजेता रहीं। मौलिक ने तीन और श्रेया अग्रवाल ने दो खिताब जीते।
जिला टेबल टेनिस की सचिव, डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि होप्स बालक वर्ग (11 वर्ष) में विहान पुंडीर विजेता, राघव उप विजेता रहे। बालिका वर्ग में पहल गुप्ता विजेता और अंकिशा मिश्रा उपविजेता रहीं। कैडेट बालक वर्ग (13 वर्ष) में केशव खंडेलवाल विजेता और प्रद्युम्न अग्रवाल उपविजेता रहे। बालिका (13 वर्ष) में पहल गुप्ता विजेता और अदिति जैसवाल उप विजेता रहीं।
सब-जूनियर बालक वर्ग (15 वर्ष) के स्वरित गर्ग विजेता और केशव खंडेलवाल उप विजेता रहे। सब-जूनियर बालिका वर्ग (15 वर्ष) में श्रेया अग्रवाल विजेता और सुहानी अग्रवाल उप विजेता रहीं। जूनियर बालक वर्ग (17 वर्ष) में मौलिक चतुर्वेदी विजेता और श्री सारस्वत उप विजेता रहे। जूनियर बालिका वर्ग (17 वर्ष) में वान्या बंसल विजेता और श्रेया अग्रवाल उपविजेता रहीं।
जूनियर बालक वर्ग (19 वर्ष) में मौलिक चतुर्वेदी विजेता, श्री सारस्वत उप विजेता रहे। जूनियर बालिका वर्ग (19 वर्ष) में श्रेया अग्रवाल विजेता, वान्या बंसल उप विजेता रहीं। इसके अलावा पुरुष वर्ग का खिताब मौलिक चतुर्वेदी ने हार्दिक पालीवाल को हराकर जीता। वहीं महिला वर्ग में खिताबी जीत परी सिंह के नाम रही। सुहानी अग्रवाल उपविजेता रहीं। मास्टर वर्ग (40 + पुरुष) में विनीत श्रीवास्तव विजेता और राजकुमार कपूर उप विजेता रहे।
खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देवांश ( गायत्री पब्लिक स्कूल ) शुभि पाराशर, राधिका शर्मा, अनाया जैन को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि जिला टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष सजल गुप्ता ने किया। विशिष्ट अतिथि राजकुमार कपूर रहे। मुख्य निर्णायक हिमांशु अग्रवाल , विशाल कनौजिया , कोच जुनैद सलीम, सजल गुप्ता रहे । इस अवसर पर सौरभ पोद्दार, सुदर्शन प्रभाकर, राहुल पालीवाल और रिचा प्रभाकर आदि उपस्थित रहे।
0 Comments