कराटे परीक्षा में खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीती अलग-अलग रंग की बेल्ट


आगरा, 01 मई (न्यूज़ स्ट्रोक)। वर्ल्ड वुडो कराटे एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एनएस मार्शल आर्ट एकेडमी में एक बेल्ट परीक्षा का आयोजन महेंद्र पार्क में कराया गया। परीक्षा  में  60 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। परीक्षा में उत्तीर्ण खिलाड़ियों को उनकी योग्यता अनुसार विभिन्न रंगों की बेल्ट प्रदान की गईं।
खिलाड़ियों के प्रदर्शन  के दौरान मुख्य अतिथि, कौशल अग्रवाल, एडवोकेट अनुराधा तिवारी, इकबाल खान रहे। कोच शिवम आर्य , दीपक सविता, अवंती, मनन आदि थे। इस मौके पर एसोसिएशन के  सचिव  नितिन सोलंकी, अध्यक्ष श्यामल यादव की मौजूदगी भी अहम रही।
 बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 
  • ब्लैक बेल्ट :  समीर, मयंक, हर्षित।
  • येलो बेल्ट:  राघव, नित्या, कार्तिकेय, तरुण, मानवी, प्रियांशु, आयुष, कौशल, प्रतिज्ञा, समर, आरना, शाश्वत,  ऋधान अरोरा।
  • ऑरेंज बेल्ट : शौर्य, अथर्व, अनिका।
  • ब्लू बेल्ट: भाग्यश्री, आयुष, तेजस्वी, रोनित , वंश।
  • ग्रीन बेल्ट:  वानी सचदेवा, शानवी अग्रवाल, रेनित , एदीन खान, शिनाया, समिधा गुप्ता,  हर्ष।
  •  पर्पल बेल्ट:   प्रियाल, वैष्णवी।

Post a Comment

0 Comments