Image

विविधा एकेडमी में समर क्रिकेट कैंप शुरू, एक माह तक बच्चों पर होगी कड़ी मेहनत





🏏 शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर और अनुभवी कोच प्रशिक्षण देंगे 


न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 28 मई। शहर की सबसे पुरानी क्रिकेट एकेडमीज में शुमार विविधा क्रिकेट एकेडमी में रविवार 28 मई से समर क्रिकेट कैंप विधिवत उद्घाटन के साथ  शुरू हो गया। कैंप का शुभारंभ सीनियर क्रिकेटर ओम सेठ, समीर चतुर्वेदी, विजय कपूर और मधुसूदन मिश्रा  ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।



एक माह तक चलने वाले शिविर के पहले दिन करीब 65 प्रशिक्षु क्रिकेटरों ने प्रतिभाग किया। इनमें कई बालिकाएं भी शामिल हैं। सभी बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। कैंप में प्लेयर्स को खेल के हर पहलू का अभ्यास कराया जायेगा। इसमें फिजिकल फिटनेस, फील्डिंग , बल्लेबाजी, गेंदबाजी, हर किसी के लिए अलग-अलग सेशन तय होंगे। साथ ही खेल के मैदान पर योग के महत्व को देखते हुए योगासन भी कराए जाएंगे।
मधुसूदन मिश्रा ने बताया कि कैंप को चार आयु वर्ग अंडर-10, अंडर-12, अंडर-14, अंडर-16 में जोड़ा गया है। अलग-अलग आयु वर्ग में इन क्रिकेटरों को मैच खेलने को भी मिलेंगे। खिलाड़ियों की खेल की ए टू जेड  ट्रेनिंग दी जाएगी।
प्लेयर्स की फिटनेस और टेक्निक  डेवेलप करने पर खासा जोर रहेगा। उद्घाटन के मौके पर मौजूद सभी सीनियर्स ने  बच्चों को क्रिकेट के खेल से जुड़े जरूरी टिप्स दिए। उन्हें प्रेरित किया। इस दौरान मंजीत सिंह, बेबी भाई, समीउद्दीन, राहुल प्रजापति, गोविंद बघेल आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments