न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 मई । किरदार दमदार होना चाहिए। इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप हीरोइन के रोल में हैं या विलेन के। आसिफा का किरदार मैंने खुद चुना। हालाकि आगरा की सोनिया बालानी और the Kerala story (द केरला स्टोरी) की आसिफा में जमीन समान का अंतर है। मैं उत्तर भारत की हूं और पूजा करती हूं, सकारात्मक विचारों को महत्व देती हूं। लेकिन आसिफा मलयाली बोलती है, नमाज पढ़ती है और उसकी सोच भी साजिश के तहत निश्चित उद्देश्यों से जुड़ी है। द केरला स्टोरी में आसिफा का निगेटिव रोल निभाने वाली आगरा की सोनिया बालानी शुक्रवार को अपने शहर में थीं। इसी दौरान जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में वह पत्रकारों से मुख़ातिब थीं।
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत कठिन था ऐसे किरदार को निभाना, जो आप नहीं है। थोड़ी बहुत धमकियां भी मिल रहीं हैं, जो लोगों से मिल रहे अपार प्रेम से ज्यादा ताकतवर नहीं। मुस्लिम लड़कियां भी फिल्म के लिए पॉजिटिव कमेंट दे रही हैं।
बात करते हुए फिल्म the Kerala story की अपार सफलता के जवाब पर कहा कि हमारा उद्देश्य 100-200 करोड़ कमाना नहीं था, बल्कि उस सच्चाई को दिखाना था जो केरला की बेटियों ने झेली है। भारत में लोग कानूनी रूप से अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन कर सकते हैं। लेकिन ब्रेन वॉश कर या किसी दबाव में धर्म परिवर्तन करना गलत है। फिल्म आतंकवाद और आईएसआईएस के विरोध में है किसी धर्म के नहीं। उन्होंने कहा कि फिल्म की एक एक बात सच्ची है। हाल ही में मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम में केरल से आई कुछ लड़कियों ने भाग लिया। जिनके साथ सच में यह हुआ था। एक ने मुझे बताया कि आसिफा ने जिस तरह से अपनी सहेलियों का ब्रेन वॉश किया जो-जो बोला ठीक वैसे ही उसका भी ब्रेन वॉश किया गया था।
सोनिया ने कहा कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए माता-पिता का अपने बच्चों के साथ लगातार जुड़े रहना बहुत जरूरी है।
चांदी का मुकुट पहनाकर किया सम्मान
देखिए वीडियो:
जय झूलेलाल सिंधी पंचायत समिति व सिंधी युवा सभा जयपुर हाउस द्वारा सोनिया बालानी का जयपुर हाउस स्थित जय झूलेलाल भवन में भव्य स्वागत किया गया। पंचायत के अध्यक्ष जीवतराम करीरा ने उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। लाडर्स आगरा के सुनील जैन ने इलायची की माला पहनाकर सोनिया व उनके पिता का सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सोनिया बालानी के पिता रमेश बालानी, शोभाराम पुरसानी, हीरालाल त्रिलोकानी, सुरेश शीतलानी, नरेन्द्र पुरसनानी, ठाकुर आवतानी, मीडिया प्रभारी रवि गिडवानी, भरत होतचंदानी, विनोद सीतलानी, सुनील करमचंदानी, आदि उपस्थित थे।
0 Comments