- अगले वर्ष आयोजन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 15 मई । जय झूलेलाल मेला कमेटी और सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों का एक कार्यक्रम के दौरान स्वागत किया गया। झूलेलाल जयंती पर सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों का आभार जताया गया। इस मौके पर घोषणा की गई कि आयोजन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।
कमला नगर स्थित सिंधु भवन में हुए कार्यक्रम में जय झूलेलाल मेला कमेटी और सिंधी सेंट्रल पंचायत के पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाईं गईं। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी ने आयोजन में सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने घोषणा की कि आयोजन को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा। सिंधी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यक्रम होते रहेंगे। यह कार्यक्रम पूज्य सिंधी पंचायत (कमला नगर) की तरफ से आयोजित किया गया था।
सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी परमानंद आतवानी, नंदलाल आयलानी, जयराम दास होतचंदानी, मेघराज दियालानी, किशोर बुधरानी, जय प्रकाश केसवानी, सुशील नोतनानी, राजकुमार गुरनानी, अशोक पारवानी, दौलत खुबनानी, रोहित आयलानी, लछमन गोकलानी, अशोक कोडवानी, जय किशन बुधरानी, भजनलाल प्रधान, जगदीश डोडानी, अशोक गोकनी, हरीश चन्द मोटवानी, मेघराज शर्मा, दीपक आतवानी, लकी सावलानी, दर्शन थावानी, प्रकाश थवानी, महेश नारायणी, मुरलीधर छाबड़ा, मनोज केसवानी, मोहनलाल जापरा, जगदीश कुकरेजा, रमेश कल्याणी आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
0 Comments