👉आईएमए आगरा ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में एक समय पर एक साथ योग शिविर लगाए
आगरा, 21 जून। योग दिवस पर ऐतिहासिक पल था। जब पहली बार आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) द्वारा जिले के 35 ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में एस समय पर एक साथ योग शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 300 डॉक्टर्स के नेतृत्व में 5000 से अधिक लोगों ने योग शिविर का लाभ उठाया। फतेहाबाद, किरावली, धनौली, रुनकता जैसे क्षेत्रों में भी योग के प्रति लोगों में काफी उत्साह दिखा। छह बजे शिविर प्रारम्भ होने थे, लेकिन लाभार्थी प्रात: 5.30 बजे से ही शहर के पार्कों, स्कूलों, अपार्टमेंट के गार्डन और अस्पतालों के बगीचों में पहुंचना शुरु हो गए। योग करने के साथ विभिन्न बीमारियों में विशेष योग का प्रशिक्षण भी लिया।
आईएमए के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव व सचिव डॉ. पंकज नगायच ने लोगों को योग को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. अरुण जैन व डॉ. योगेश सिंघल, डॉ. अभिनव चतुर्वेदी ने कहा कि नियमित योग करने से नसों व मांसपेशियों से सम्बंधित समस्याओं को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। कार्य करने की क्षमता में भी वृद्धि होती है। आवास विकास सेन्ड्रल पार्क, कम्पनी गार्डन सदर, साकेत कालोनी पार्क आदि में योग के प्रति काफी उत्साहित दिखे लोग।
इन डॉक्टर्स के नेतृत्व में लगाए गए योग शिविर
डॉ. ओपी यादव, डॉ. श्वेतांक, डॉ. अनूप दीक्षित, डॉ. दीपक गोयल, डॉ. कौशल सिंह, डॉ. एसके कालरा, डॉ. योगेश गोयल, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. प्रदीप साने, डॉ. अभिनव मित्तल, डॉ. मोहन भटनागर, डॉ. अशांक गुप्ता, डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, डॉ. जितेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ.यतेन्द्र सोलंकी, डॉ. नवनीत अग्रवाल, डॉ. चंद्र शेखर, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. आरएन गुप्ता, डॉ. एसपी सिंह, डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉ. संगीता चतुर्वेदी, डॉ. बीके सिंह, डॉ. अरुण, डॉ. दीपक सिकरवार, डॉ. सुधीर धाकरे, डॉ. पी मिश्रा, डॉ. देवाशीष सरकार, डॉ. नरेन्द्र मल्होत्रा, डॉ. गुरदीप सिंह, डॉ. देवाशीष भट्टाचार्य।
0 Comments